सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को 69वां जन्मदिन है। इस मौके पर बताते हैं कि अगर आप अपने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं या फिर अपनी शिकायत उनतक पहुंचाना चाहते हैं तो आप इस तरह से संपर्क कर सकते हैं।
 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 17 सितंबर को 69वां जन्मदिन है। इस मौके पर बताते हैं कि अगर आप अपने प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं या फिर अपनी शिकायत उनतक पहुंचाना चाहते हैं तो आप इस तरह से संपर्क कर सकते हैं।

सोशल मीडिया के जरिए

- आज के दौर में सोशल मीडिया एक मजबूत प्लेटफॉर्म है। ऐसे में सोशल मीडिया के जरिए मोदी तक अपनी बात पहुंचाने के लिए नरेंद्र मोदी के फेसबुक अकाउंट पर जा सकते हैं।
फेसबुक: https://www.facebook.com/narendramodi 

- मोदी को ट्विटर पर टैग करके अपनी बात मोदी तक पहुंचा सकते हैं। इसके लिए आपको  @PMOIndia या @Narendramodi पर मोदी को टैग करना होगा।
ट्विटर: https://twitter.com/narendramodi  

- गूगल प्लस और यूट्यूब पर मोदी का अकाउंट
Google Plus: https://plus.google.com/+NarendraModi 
Youtube: https://www.youtube.com/user/narendramodi 

हालांकि हर एक मैसेज को देखना और उसका जवाब देना संभव नहीं है। लेकिन मोदी के पास इन मैसेज को जवाब देने के लिए एक टीम है, जिनसे वे रोज अपडेट लेते हैं। 

ईमेल के जरिए मोदी से जुड़ना
प्रधानमंत्री कार्यालय को connect@mygov.nic.in पर देखा जा सकता है। यह अकाउंट खास तौर पर  जनता से बातचीत के लिए बनाया गया है। जन शिकायत या शासन से संबंधित मुद्दों के लिए पीएमओ को एक पत्र लिख सकते हैं। आप इनमें से किसी एक ईमेल आईडी narendramodi1234@gmail.com और PMO ईमेल आईडी: connect@mygov.nic.in पर पीएम मोदी से संपर्क कर सकते हैं।

मोदी को पत्र लिख सकते हैं
प्रधानमंत्री को इस पते पर पत्र लिख सकते हैं। वेब सूचना प्रबंधक, साउथ ब्लॉक, रायसीना हिल, नई दिल्ली -110011 
फोन नंबर - + 91-11-23012312 फैक्स - + 91-11-23019545, 23016857
 
- अगर आप मोदी को  Http://pmindia.gov.in के माध्यम से पत्र लिखते हैं तो उसे आधिकारिक निवास 7, रेसकोर्स रोड, नई दिल्ली के पते पर भेजे। फिर यह सीधे पीएम मोदी तक पहुंच जाएगा। 

- प्रधानमंत्री ने जनता के साथ बातचीत करने के लिए ई-गवर्नेंस की शुरुआत की है। लोक शिकायत निवारण के लिए एक समर्पित पोर्टल है, जहां आप सीधे पीएम को लिख सकते हैं, उन्हें अपनी शिकायत के बारे में बता सकते हैं। अगर जरूरी हो तो दस्तावेज भी अटैच कर दें। इस पोर्टल पर सुझाव, प्रतिक्रिया, शिकायत, शुभकामनाएं, शुभकामनाएं, नियुक्ति अनुरोध और संदेश अनुरोध भी लेते हैं। पोर्टल का एड्रेस यह है : http://pgportal.gov.in/pmocitizen/Grievancepmo.aspx MyGov.in 

मोदी से फोन नंबर के जरिए संपर्क
अगर मोदी से फोन नंबर के जरिए जुड़ना चाहते हैं तो इन नंबर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
PMO: 011-23012312 PMO फैक्स: 011-23016857 
मोदी के संपर्क नंबर: 011-23015603, 1111018939, 011-2301866868 
PMO हेल्पलाइन : + 91-1800-110-031