सार

सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत में साईं स्वयं सोसाइटी फॉर स्पीच एंड हियरिंग इम्पेयर्ड द्वारा राष्ट्रगान को सांकेतिक भाषा में पेश किया गया। युवा कलाकारों की इस प्रस्तुति के बाद शानदार पपेट शो, मैजिक शो की भी प्रस्तुतियां दी गई। इसके बाद दृष्टिबाधित लोगों के बैंड अनहद ने संगीतमय प्रस्तुतियों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। 

International Day of sign languages: नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट नई दिल्ली ने अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस को खास बनाते हुए दिव्यांगों के लिए कई मनोहारी कार्यक्रम आयोजित किए। फिजिकली डिसेबल्ड लोगों के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में म्यूजिकल परफार्मेंस के अलावा पपेट शो, मैजिक शो का भी आयोजन किया गया। एनजीएमए ने न केवल सांस्कृतिक आयोजन से समावेशिता का जश्न मनाया बल्कि समुदायों को एकजुट करने में संग्रहालयों की भूमिका पर भी प्रकाश डाला।  

इस कार्यक्रम की शुरूआत पीएम मोदी को मिले गिफ्ट्स के ऑक्शन के लिए लगी प्रदर्शनी के अवलोकन से किया गया। जो सबसे खास बन गया, जब बच्चे पीएम को मिले गिफ्ट्स को साइन लैग्वेज में और अपने हाथों से छूकर उन्हें महसूस कर रहे थे, उनके बारे में जानकारी ले रहे थे। ये दिन वे शायद ही कभी भुला पाएँ कि उन्होंने अपने प्रधानमंत्री को मिले विशेष उपहारों के बारे में जानने और उन्हें महसूस करने का अवसर मिला। 

 

सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत में साईं स्वयं सोसाइटी फॉर स्पीच एंड हियरिंग इम्पेयर्ड द्वारा राष्ट्रगान को सांकेतिक भाषा में पेश किया गया। युवा कलाकारों की इस प्रस्तुति के बाद शानदार पपेट शो, मैजिक शो की भी प्रस्तुतियां दी गई। इसके बाद दृष्टिबाधित लोगों के बैंड अनहद ने संगीतमय प्रस्तुतियों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। 

नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट की निदेशक श्रीमती टेम्सुनारो जमीर ने बताया कि इंटरनेशनल डे फॉर साइन लैंग्वेज को देखते हुए एनजीएमए ने समाज के इस वर्ग के लिए इस कार्यक्रम के माध्यम से एक सामाजिक सेतु का काम किया है। यह संग्रहालय सभी वर्गों के लिए एक लोकतांत्रिक स्थान बना है जहां हर किसी की पहुंच बराबर है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मोमेंटम्स के ऑक्शन के लिए लगाई गई प्रदर्शनी का चौथा संस्करण इस बार शुरू है। इसमें सबकी व्यापक भागीदारी भी आज जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से सुनिश्चित हो रही है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी विचारों को साकार करने के लिए सभी समुदायों को बड़ी संख्या में भाग लेने में सक्षम बनाने के लिए यह बड़ी पहल है।

 

एनजीएमए की निदेशक ने बताया कि इस गैलरी में सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए यहां कई तरह के रचात्मक कार्यक्रमों के आयोजन की शुरूआत की गई है। अंतरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर हमने मूक-बधिरों के लिए सांकेतिक भाषा में एक स्पेशल टूरिज्स प्रोग्राम डिजाइन किया था। इसके अलावा यहां ऑडियो गाइड ऐप के साथ साथ ब्रेल में यहां की चुनिंदा चीजों की एक सूची भी रिलीज की है।

यह भी पढ़ें:

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव का ऐलान होते ही शुरू हुई खींचतान, गौरव वल्लभ ने शशि थरूर को लेकर कह दी बड़ी बात

कांग्रेस का अगला अध्यक्ष कौन? अशोक गहलोत-शशि थरूर या फिर राहुल के हाथ में होगी कमान, जानिए क्यों मचा घमासान

वर्ल्ड बेस्ट स्कूल प्राइज फाइनल में भारत का एक स्कूल, पुणे के सुदूर गांव के इस स्कूल की खासियत हैरान कर देगी