सार
शाहीन बाग में 50 दिनों से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाली नाजिया का 4 महीने का बेटा अब इस दुनिया में नहीं है। वह हर रोज बेटे और पति के साथ शाहीन बाग आकर सीएए और एनआरसी का विरोध प्रदर्शन करती थी।
नई दिल्ली. शाहीन बाग में 50 दिनों से विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाली नाजिया का 4 महीने का बेटा अब इस दुनिया में नहीं है। वह हर रोज बेटे और पति के साथ शाहीन बाग आकर सीएए और एनआरसी का विरोध प्रदर्शन करती थी। नाजिया ने कहा कि मेरे बेटे को ठंड लग गई थी। मेरा बेटा नहीं रहा, लेकिन मेरा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
"हमारे पास कोई दस्तावेज नहीं"
नाजिया ने कहा, मेरे बेटे को ठंड लग गई। उसे और किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं थी। हमारे पास कोई दस्तावेज नहीं है। ऐसे में हम क्या करेंगे। हम नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मांग करते हैं कि वे सीएए और एनआरसी को वापस लें।
"भीषण जुकाम और सीने में जकड़न हो गई थी"
नाजिया ने बताया कि शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन के दौरान बेटे मोहम्मद को ठंड लग गई, जिससे उसे जुकाम और सीने में जकड़न हो गई थी।
"यह प्रदर्शन मेरे बच्चों के भविष्य के लिए"
मां नाजिया ने बताया कि यह विरोध प्रदर्शन मेरे बच्चों के भविष्य के लिए है। बता दें कि मोहम्मद के मां-पिता बटला हाउस इलाके में प्लास्टिक से बनी छोटी सी झुग्गी में रहते हैं। नाजिया के दो और बच्चे हैं।
"रात में सुलाई, सुबह देखा तो कोई हरकत नहीं थी"
नाजिया ने बताया कि रात में मोहम्मद और दूसरे बच्चों को सुलाया। सुबह देखा तो उसमें कोई हरकत नहीं ती। उसका इंतकाल सोते हुए हो गया था। अस्पताल ले गए तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।