सार

विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद भी महाराष्ट्र में नेताओं का दलबदल का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की बीड से उम्मीदवार नमिता मुंदडा ने पार्टी को बड़ा झटका दिया है।

मुंबई. विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद भी महाराष्ट्र में नेताओं का दलबदल का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की बीड से उम्मीदवार नमिता मुंदडा ने पार्टी को बड़ा झटका दिया है। नमिता मतदान से कुछ दिन पहले सोमवार को भाजपा में शामिल हो गईं। शरद पवार ने एक हफ्ते पहले ही नमिता को उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया था।  

नमिता ने भाजपा के दिवंगत नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे और सासंद प्रीतम मुंडे की मौजूदगी में भाजपा जॉइन की। इसी महीने शरद पवार ने नमिता को बीड की कैज सीट से प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया था। टिकट मिलने के बावजूद उन्होंने एनसीपी से इस्तीफा दे दिया। 

21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में है मतदान
महाराष्ट्र में हरियाणा के साथ ही 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। चुनाव ऐलान के पहले से ही कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं में भाजपा-शिवसेना में शामिल होने की होड़ मची है। 

2014 विधानसभा चुनाव हार गईं थीं नमिता
नमिता की सास एनसीपी सरकार में विमल मुंदडा राज्य में मंत्री रही हैं। 2014 विधानसभा चुनाव में भी नमिता इसी सीट से मैदान में उतरी थीं। हालांकि, उन्हें भाजपा की संगीता ने मात दी थी।