Neeraj Chopra Reception: नीरज-हिमानी के ग्रैंड रिसेप्शन की 11 शानदार तस्वीरें
करनाल के द ईडन जन्नत हॉल में नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की एंट्री ने सब को चौंका दिया। हाथों में हाथ, कैमरों की फ्लैश और सामने आया पहला VIDEO-क्या यही था रिसेप्शन का सबसे बड़ा सरप्राइज? VIP गेस्ट्स, वायरल तस्वीरें और अनदेखे पल अब चर्चा में हैं।

Neeraj Chopra Wife Himani Mor: ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा की शादी के बाद उनका ग्रैंड रिसेप्शन सुर्खियों में है। करनाल के एक लग्जरी होटल में आयोजित इस समारोह में नीरज चोपड़ा अपनी पत्नी हिमानी मोर का हाथ थामकर पहुंचे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
VIP गेस्ट, डिजाइनर ड्रेस और कैमरों की भीड़-नीरज का रिसेप्शन चर्चा में
ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के ग्रैंड रिसेप्शन का वीडियो सामने आया है। पत्नी हिमानी मोर के साथ करनाल होटल में एंट्री, मेहमानों में फोटो और ऑटोग्राफ की होड़ मची रही।
करनाल में ग्रैंड एंट्री, हाथों में हाथ
गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा करनाल के द ईडन जन्नत हॉल में पत्नी हिमानी मोर का हाथ थामकर जैसे ही रिसेप्शन में पहुंचे, माहौल तालियों और कैमरों की चमक से भर गया। दोनों की यह ग्रैंड एंट्री रिसेप्शन का सबसे खास पल बन गई।
सामने आया रिसेप्शन एंट्री का पहला VIDEO
नीरज-हिमानी की एंट्री का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आते ही वायरल हो गया। वीडियो में दोनों मुस्कुराते हुए मेहमानों का अभिवादन करते नजर आए, जिसे देखकर फैंस लगातार शुभकामनाएं भेज रहे हैं।
Reception ceremony of Golden boy #NeerajChopra & Himani pic.twitter.com/z8fQpcmCNz
— Rahul Trehan (@imrahultrehan) December 25, 2025
इंडो-वेस्टर्न लुक में नीरज, मैरून लहंगे में हिमानी
नीरज चोपड़ा ने इंडो-वेस्टर्न आउटफिट पहना, जिसे उन्होंने मैरून पॉकेट स्क्वेयर से परफेक्ट मैच किया। वहीं हिमानी मोर मैरून कलर के डिजाइनर लहंगा-चोली में बेहद खूबसूरत नजर आईं।
स्टेज पर दिखी केमिस्ट्री, हाथ थामे रहे साथ
स्टेज पर नीरज और हिमानी एक-दूसरे का हाथ थामे खड़े नजर आए। दोनों शादी के पलों पर बातचीत करते और एक-दूसरे में खोए दिखाई दिए, जिसने पूरे कार्यक्रम को इमोशनल टच दे दिया।
मेहमानों में फोटो और ऑटोग्राफ की होड़
रिसेप्शन में पहुंचे मेहमान नीरज-हिमानी के साथ फोटो खिंचवाने और ऑटोग्राफ लेने को उत्साहित दिखे। नए दंपती ने भी किसी को निराश नहीं किया और हर फैन के साथ मुस्कुराते हुए तस्वीरें क्लिक कराईं।
VIP गेस्ट्स की मौजूदगी ने बढ़ाई चर्चा
रिसेप्शन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा समेत कई बड़े नेता पहुंचे। रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा और कलाकार रेनू दूहन ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर कीं।
गुपचुप शादी के बाद भव्य आयोजन
नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर ने 16 जनवरी 2025 को हिमाचल प्रदेश के सोलन में सादगी से शादी की थी। ट्रेनिंग शेड्यूल के चलते सीमित समारोह हुआ, लेकिन अब रिसेप्शन के जरिए सभी से खुशियां साझा की जा रही हैं।
आज करनाल, 27 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन
परिवार के अनुसार, 25 दिसंबर को करनाल और 27 दिसंबर को दिल्ली के लीला होटल में रिसेप्शन रखा गया है। दिल्ली वाला कार्यक्रम खासतौर पर वीआईपी और विशिष्ट अतिथियों के लिए आयोजित होगा।
स्पोर्ट्स फैमिली से रिश्ते, गांव की परंपरा भी निभेगी
नीरज ने बताया कि दोनों स्पोर्ट्स फैमिली से होने के कारण नजदीकियां बढ़ीं। उन्होंने यह भी कहा कि समय मिलने पर गांव में पूरे समाज के लिए कार्यक्रम किया जाएगा, ताकि परंपराएं पूरी हो सकें।

