सार

महाराष्ट्र के पुणे नगर निगम में काम करने वाले स्वच्छता कार्यकर्ता महादेव जाधव गीतों के माध्यम से स्वच्छता और कचरा निपटान के विषय में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उनके स्वच्छता का ये गाना, 80 के दशक के मशहूर गीत कजरा मोहब्बत वाला की तर्ज पर बनाया गया है।

पुणे.  केंद्र सरकार की सबसे महात्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के लिए देश भर में अनेक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सरकार सहित विभिन्न संगठनों की तरफ से इसके लिए गाने बनाए गए, स्वच्छ भारत मिशन के तहत बने एक गाने गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल पर तो कई सारे मीम्स भी बनाए गए। लेकिन हाल ही में एक नया गाना सामने आया है जिसके जरिए लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। दरअसल, महाराष्ट्र के पुणे नगर निगम में काम करने वाले स्वच्छता कार्यकर्ता महादेव जाधव गीतों के माध्यम से स्वच्छता और कचरा निपटान के विषय में लोगों को जागरूक कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक महादेव जाधव बीते 25 साल से पुणे नगर निगम में काम कर रहे हैं। उनके स्वच्छता का ये गाना, 80 के दशक के मशहूर गीत कजरा मोहब्बत वाला की तर्ज पर बनाया गया है।

महादेव का कहना है कि मुझे किसी ने गाने के लिए नहीं कहा था लेकिन मैं गाता हूं ताकि अपनी बात लोगों तक पहुंचा सकूं। महादेव का कहना है कि जो काम गंभीर संदेशों के जरिए नहीं हो पा रहा है मुझे उम्मीद है कि रोचक गानों की मदद से हो पाएगा।  उन्होंने बताया कि मैं गाने के माध्यम से लोगों को समझाता हूं कि सूखे और गीले कचरे का कैसे अलग-अलग निपटारा किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि लोग जागरूक हो जाएं तो मुझे उम्मीद है कि समस्या का पूर्णतया समाधान हो पाएगा। 


यह है गाना

कचरा सुखा और गिला, सबने मिला कर डाला...कचरे ने ले ली सबकी जान...। यही गाना है जिसे गाकर महादेव लोगों को जागरूक करते है और स्वच्छता के प्रति जागरूक करते है।