सार

निर्भया के चारों दोषियों अक्षय, विनय, मुकेश और पवन को पटियाला हाउस कोर्ट ने एक साथ फांसी देने की तारीख तय की है। 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी। लेकिन फांसी के लिए जल्लाद सिर्फ एक दोषी के लिए लीवर खींचेगा। 

नई दिल्ली. निर्भया के चारों दोषियों अक्षय, विनय, मुकेश और पवन को पटियाला हाउस कोर्ट ने एक साथ फांसी देने की तारीख तय की है। 22 जनवरी की सुबह 7 बजे फांसी दी जाएगी। लेकिन फांसी के लिए जल्लाद सिर्फ एक दोषी के लिए लीवर खींचेगा, बाकी तीन का लीवर जेल के स्टाफ खींचेंगे। हालांकि अभी 22 जनवरी को फांसी की सजा होगी या नहीं, इसपर सस्पेंस बना है। मुकेश ने दिल्ली हाईकोर्ट में पिटीशन लगाई है कि जब तक उसकी क्षमा याचिका राष्ट्रपति के पास है, तब तक उसकी डेथ वॉरंट रद्द कर दी जाए।

प्रति फांसी मिलेंगे 15 हजार रुपए
हालांकि फांसी देने के बदले जो मेहनताना मिलता है, उसमें कटौती नहीं की जाएगी। जेल मैन्युअल के मुताबिक प्रति फांसी 15 हजार रुपए मिलते हैं। ऐसे में चारों को फांसी देने के लिए 60 हजार रुपए दिए जाएंगे। 

काले कपड़े से ढका जाएगा चेहरा
जेल सूत्रों के मुताबिक, चारों दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए उनके सेल में ही मंकी कैप जैसे काले कपड़े से चारों के चेहरे ढक दिए जाएंगे। उन्हें जेल नंबर 3 तक चेहरा ढक कर ही लाया जाएगा। फांसी से पहले चारों यह नहीं देख पाएंगे कि उन्हें किस जगह और कैसे हालात में फांसी दी जाएगी।

क्या है निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड
दक्षिणी दिल्ली के मुनिरका बस स्टॉप पर 16-17 दिसंबर 2012 की रात पैरामेडिकल की छात्रा अपने दोस्त को साथ एक प्राइवेट बस में चढ़ी। उस वक्त पहले से ही ड्राइवर सहित 6 लोग बस में सवार थे। किसी बात पर छात्रा के दोस्त और बस के स्टाफ से विवाद हुआ, जिसके बाद चलती बस में छात्रा से गैंगरेप किया गया। लोहे की रॉड से क्रूरता की सारी हदें पार कर दी गईं। छात्रा के दोस्त को भी बेरहमी से पीटा गया।  बलात्कारियों ने दोनों को महिपालपुर में सड़क किनारे फेंक दिया गया। पीड़िता का इलाज पहले सफदरजंग अस्पताल में चला, सुधार न होने पर सिंगापुर भेजा गया। घटना के 13वें दिन 29 दिसंबर 2012 को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में छात्रा की मौत हो गई।

पढ़ें निर्भया केस से जुड़ी अन्य खबरें

निर्भया से गैंगरेप के दोषियों के पास यह है आखिरी रास्ता, 22 जनवरी को तय की गई है मौत की तारीख...
निर्भया के दोषी ने चुना आखिरी रास्ता, अगर यह फेल हुआ तो मौत से कोई नहीं बचा सकता...
निर्भया से दरिंदगी करने वाले बलात्कारी ने पिता को देखा तो लड़खड़ाए कदम, कहा, पापा एक बार गले तो लगा ...