सार
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे शाम 6.40 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए सेट आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई को मंच बनाने के लिए बुलाया गया है। नितिन देसाई ने वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, जोधा अकबर, 1942 अ लव स्टोरी, हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्मों के सेट तैयार किए हैं।
नई दिल्ली. शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे शाम 6.40 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए सेट आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई को मंच बनाने के लिए बुलाया गया है। नितिन देसाई ने वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, जोधा अकबर, 1942 अ लव स्टोरी, हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्मों के सेट तैयार किए हैं।
सबसे खास, सिंहासन के साथ राजमुद्रा
नितिन देसाई ने बताया की राज दरबार की थीम पर मंच तैयार किया जा रहा है। जहां छत्रपति शिवाजी की राजमुद्रा रखी जाएगी। कहा जाता है कि शिवाजी इसी राज मुद्रा के जरिए शासन किया करते थे।
मंच पर लगेंगी 100 कुर्सियां
शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे कल शाम 6.40 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण शिवाजी पार्क में होगा। यहां पर 70 हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी। 6 हजार स्क्वायर का मंच बनेगा, जिसपर 100 कुर्सियों की व्यवस्था की जाएगी। ग्राउंड पर 20 एलईडी भी लगाए जाएंगी, जिससे की ज्यादा भीड़ न हो और लोग मैदान के बाहर से भी शपथ ग्रहण देख सकें।
सुरक्षा में लगाए गए 2000 पुलिसकर्मी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कम से कम 2,000 पुलिसकर्मी शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर रहेंगे।
शिवाजी पार्क के बाहर मीना ठाकरे (शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मां) के स्टैच्यू को फूलों से सजाया गया है।
शिवाजी पार्क में ही शपथ ग्रहण क्यों?
मुंबई का शिवाजी पार्क दादर में स्थित है। यह शहर का सबसे बड़ा पार्क है। शिवाजी पार्क में कई राजनीतिक और सामाजिक समारोह हुए हैं। शिवाजी पार्क शिवसेना की राजनीतिक सभाओं का अभिन्न अंग रहा है। यहां शिवसेना की कई रैलियां हुई हैं।- 30 अक्टूबर 1966 को शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे ने दशहरा के अवसर पर पार्टी की पहली सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। यानी शिवसेना की पहली रैली भी शिवाजी पार्क पर हुई थी। यहां पर बाला साहेब ठाकरे का अंतिम संस्कार किया गया।