सार

देश में कोरोना को लेकर आईसीएमआर ने एक खुशखबरी दी। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने दावा किया है कि देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, आज देश का रिकवरी रेट 49.21% है।

नई दिल्ली. देश में कोरोना को लेकर आईसीएमआर ने एक खुशखबरी दी। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने दावा किया है कि देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं हुआ है। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, आज देश का रिकवरी रेट 49.21% है। अब देश में रिकवर हो चुके लोगों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से ज्यादा है। 11 जून तक हमारे देश में 1,41,028 लोग रिकवर हो चुके हैं।

"भारत में बीमारी का प्रसार बहुत कम"
आईसीएमआर ने कहा, भारत बहुत बड़ा देश है और बिमारी का प्रसार बहुत कम है। निश्चित रूप से भारत कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति में नहीं है। आईसीएमआर ने कहा, भारत उन देशों में है जिनमें प्रति लाख जनसंख्या पर पॉजिटिव मामलों की संख्या दुनिया में सबसे कम है। इसके साथ-साथ प्रति लाख जनसंख्या पर वायरस से मरने वालों की संख्या भी भारत में दूसरे देशों की तुलना में काफी कम है।

शहरी इलाकों में वायरस का प्रभाव ज्यादा
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव लव अग्रवाल ने कहा, हमें तुलना उसी देश से करनी चाहिए जिसकी जनसंख्या हमारे देश के लगभग समान है। जिन देशों की जनसंख्या हमारे देश के अनुपात में काफी कम है उनके साथ हम तुलना नहीं कर सकते हैं। 

- "शहरी इलाकों में हालांकि वायरस का प्रसार थोड़ा ज्यादा हुआ है, लेकिन ये साफ है कि लॉकडाउन के जो कदम उठाए गए उससे वायरस के संक्रमण को रोकने में मदद मिली और तेजी से इसके फैलने पर रोकथाम हुई।"