सार
नई दिल्ली। देश भर में स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सुबह सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने अपने राज्यों में झंडारोहण किया, लेकिन दिल्ली के सीएम हाउस पर सन्नाटा छाया रहा। मुख्यमंत्री अरिविंद केजरीवाल के जेल में बंद होने के कारण यहां तिरंगा भी नहीं फहराया गया। केजरीवाल ने मांग रखी थी कि उनके स्थान पर पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी को झंडारोहण की अनुमति प्रदान की जाए, लेकिन इसकी मंजूरी नहीं मिल सकी थी। ऐसा पहली बार हो रहा है कि 15 अगस्त पर दिल्ली के सीएम आवास पर झंडारोहण न हुआ हो। 14 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।
केजरीवाल ने गवर्नर को लिखा था पत्र
अरविंद केजरीवाल ने जेल से गवर्नर को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने मांग की थी कि यदि वह जेल से रिहा नहीं हो पाते हैं तो इस बार आप पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी को सीएम हाउस पर झंडारोहण की अनुमति दी जाए। हांलाकि उनकी मांग को ये कहते हुए खारिज कर दिया गया था कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। सीएम हाउस पर सिर्फ मुख्यमंत्री का ही झंडारोहण का अधिकार है।
पढ़ें केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज
केजरीवाल की पत्नी ने किया पोस्ट
अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने स्वतंत्रता दिवस पर सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट डाला है। इसमें उन्होंने लिखा है कि आज स्वतंत्रता दिवस पर सीएम आवास पर झंडा नहीं फहराया गया। तानाशाही सरकार सीएम को जेल में रख सकती है लेकिन उनके दिल में देश प्रेम को खत्म नहीं कर सकती है।
तानाशाही के खिलाफ जंग जारी रहेगी
वरिष्ठ नेता आतिशी मारलेना ने कहा है कि देश में अंग्रेजों की तरह तानाशाही चल रही है। देश में शायद ही कभी ऐसा साल आया होगा कि किसी मुख्यमंत्री को सरकार ने जेल में डाल दिया है। उसे सबूत न मिलने पर भी बेल नहीं दी जा रही है। हालात कैसे भी हों इस तानाशाही के खिलाफ हम अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेंगे।