सार
नए साल में भी उत्तर भारत में शीतलहर जारी, कई शहरों में तापमान शून्य से नीचे। पहाड़ों पर बर्फबारी के बीच यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह।
नई दिल्ली। नए साल यानी 2025 की शुरुआत हो चुकी है। कई लोग न्यू ईयर का जश्न मनाने पहाड़ों पर गए हैं, उन्हें खास सावधानी बरतने की जरूरत है। बता दें कि नए साल पर भी फिलहाल ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। पूरे उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर चल रही है, जिससे तापमान शून्य से भी नीचे पहुंच गया है। इसके अलावा पहाड़ों पर कई जगह बर्फबारी हो रही है।
दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में खून जमा देने वाली ठंड
जम्मू-कश्मीर, लेह-लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई शहरों में इस समय बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते पारा माइनस में पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर-मध्य भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पंजाब के चंडीगढ़, अमृतसर, लुधियाना, यूपी में लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बिहार के पटना, मध्यप्रदेश में ग्वालियर, भोपाल समेत कई शहरों में भीषण ठंड है और फिलहाल इसके कम होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ठंड के बीच दिल्ली-NCR में फिर बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
पहाड़ों पर बर्फबारी, तो मैदानों में कड़ाके की सर्दी
इस वक्त एक तरफ जहां पहाड़ी इलाकों में स्नोफॉल हो रहा है, तो वहीं मैदानी इलाकों में खून जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में कोल्ड वेव चल रही है। दिल्ली समेत कई शहरों में घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। यहां अगले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।
क्यों पड़ रही इतनी ठंड?
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम में एक्टिव वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते हिमालय के पश्चिमी इलाकों में बर्फबारी हो रही है। इसके चलते हवाओं में भी ठंडक घुल गई है। 5 जनवरी तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है। पहाड़ी इलाकों में पर्यटकों को वाहन चलाते समय अतिरिक्त सावधानी बरतने को कहा गया है, क्योंकि बर्फबारी के चलते गाड़ियों के फिसलने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा कई रास्तों को भी ऐहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है।
ये भी देखें :
पंजाब में ठंड का कहर, तापमान गिरकर 3 डिग्री, बच्चों से लेकर बुजुर्ग की हालत खराब