Noida Daycare Horror:नोएडा के सेक्टर-137 स्थित एक डेकेयर में 15 महीने की मासूम के साथ हुई बर्बरता का मामला सामने आया है। महिला अटेंडेंट पर बच्ची को पीटने और काटने का आरोप है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।

Noida Daycare Horror: नोएडा के सेक्टर-137 में एक डेकेयर सेंटर में 15 महीने की मासूम बच्ची के साथ हुई घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। आरोप है कि महिला अटेंडेंट ने बच्ची को पहले जमीन पर दबाया, फिर थप्पड़ मारे और बेरहमी से पीटा। इसके बाद उसने बच्ची की जांघों पर काट लिया। पूरी घटना डेकेयर के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

सिर्फ दो घंटे के लिए बच्ची को डेकेयर भेजती थी मां

यह घटना ब्लिप्पी नाम के डेकेयर की है। बच्ची की मां मोनिका पारस टिएरिया सोसायटी में रहती हैं। मई से रोज उन्होंने अपनी बेटी को सिर्फ दो घंटे के लिए छोड़ने जाती थीं। सोमवार को जब मोनिका बच्ची को लेने आईं, तो उन्होंने देखा कि वह बेहद डरी और परेशान है। बच्ची की मां ने जब जांघों पर कुछ गहरे दांत के निशान देखे तो उनकी चिंता और बढ़ गई। डॉक्टर ने बताया कि ये इंसानों के काटने के निशान हैं। इसके बाद मोनिका ने डेकेयर से सवाल किया और वहां के सीसीटीवी फुटेज देखने की मांग की। जब उन्होंने फुटेज देखा तो वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए। फुटेज में साफ देखा गया कि महिला अटेंडेंट सोनालीबच्ची को बार-बार थप्पड़ मार रही है, उसका सिर दीवार से टकरा रही है, उसे जमीन पर पटक रही है, प्लास्टिक की बल्ला से मार रही है और यहां तक कि बच्ची को बुरे तरीके से काट भी रही है।

Scroll to load tweet…

सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि महिला अटेंडेंट मासूम को बार-बार थप्पड़ मारती है, उसे दीवार पर पटकती है और उसके साथ बुरा व्यवहार करती है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और डेकेयर प्रबंधन से पूछताछ की जा रही है।