सार

केंद्र सरकार के बहुत बड़े फैसले के बाद कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया गया है। इस फैसले के बाद घाटी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पूरे राज्य को हाईअर्लट पर रखा गया है। खुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल स्थिती पर नजर बनाए हुए हैं। जब तक केंद्र का फैसला सही तरीके से पूरे राज्य में लागू नहीं हो जाता अजीत डोभाल वहीं रहेंगे।

नई दिल्ली. केंद्र सरकार के बहुत बड़े फैसले के बाद कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी कर दिया गया है। इस फैसले के बाद घाटी में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पूरे राज्य को हाईअर्लट पर रखा गया है। खुद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल स्थिती पर नजर बनाए हुए हैं। जब तक केंद्र का फैसला सही तरीके से पूरे राज्य में लागू नहीं हो जाता अजीत डोभाल वहीं रहेंगे। हालांकि जम्मू - कश्मीर में हालात सामान्य बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में शांति और सामान्य स्थिति है। फिलहाल की किसी भी तरह की घटना की सूचना नहीं है। किसी भी तरह के प्रदर्शन नहीं हुआ है। लोग जरूरी कामों के लिए जा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें...लोकसभा: शाह ने कांग्रेस से पूछा- क्या आप पीओके को जम्मू-कश्मीर का हिस्सा नहीं मानते, हम इसके लिए जान दे देंगे

ये भी पढ़ें...अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए संविधान संशोधन की जरूरत नहीं, राष्ट्रपति ने पहले ही मंजूरी दी

ये भी पढ़ें...श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था 'एक विधान- एक संविधान' का सपना, 70 साल बाद अब हुआ पूरा
 

क्या है रिपोर्ट में
वहीं कश्मीर में किस तरह के हालात है इसकी ग्राउंड रिपोर्ट खुद अजीत डोभाल ने सरकार को भेजी है। इस रिपोर्ट में कहा गया है, गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में दिये बयान के बाद जल्द जम्मू कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बना दिया जाएगा। केंद्र सरकार के इस वादे का स्वागत स्थानीय लोगों ने भी किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में पूरी तरह से शांति है। लोग अपने काम पर आ- जा रहे हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक केंद्र ने अपना फैसला बिल्कुल सही तरीके से लागू किया है। वहीं कुछ स्थानीय नेताओं ने फैसले को लेकर लोगों के मन में डर बनाया हुआ है।  जिसके कुछ लोगों में डर का माहौल है। 


बता दें, जम्मू कश्मीर धारा 144 लागू है। इससे पहले सरकार ने कुछ दिनों पहले ही घाटी में हजारों सुरक्षाबलों की तैनाती की थी। घाटी में करीब 1000 से ज्यादा सुरक्षबलों की कंपनियां तैनात की गई है।