भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने बुधवार को रूसी समकक्ष निकोलाई पेत्रुशेव से मुलाकात की।
मॉस्को. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल ने बुधवार को रूसी समकक्ष निकोलाई पेत्रुशेव से मुलाकात की। यह मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले महीने रूस के दौरे के मद्देनजर हुई। मोदी यहां 4-6 सितंबर को आयोजित होने वाले ईस्टर्न इकॉनोमिक फोरम (ईईएफ) में हिस्सा लेंगे।
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में रूस ने कश्मीर मुद्दे पर भारत का समर्थन किया था। ऐसे में डोभाल की यह यात्रा काफी अहम मानी जा रही है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, दोनों देशों के एनएसए के बीच क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत हुई। इस दौरान दोनों देशों के बीच आतंकी गतिविधियों के खिलाफ आपसी सहयोग को लेकर भी चर्चा हुई।
Scroll to load tweet…
