सार

भारत बायोटेक और आॅक्यूजन ने बीते फरवरी में मिलकर यूएस में वैक्सीन का अप्रूवल हासिल किया है। Pennsylvania की कंपनी Occugen ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन यूएस में 100 मिलियन डोज बेचने का लक्ष्य रखा है। इस साल की दूसरी तिमाही से वैक्सीन बेचने का लक्ष्य दोनों पार्टनर्स ने रखा है। 

नई दिल्ली। भारत में वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने यूएस के बाद अब कनाडा में भी Occugen Inc. के साथ मिलकर कोवैक्सीन निर्माण और बेचने के लिए मंजूरी हासिल करने जा रहा है। भारत बायोटेक ने बताया कि Occugen ने मैन्युफैक्चरिंग और उसके कमर्शियलाइजेशन राइट्स की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है। जल्द ही कनाडा में कोवैक्सीन की मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो जाएगी।

यूएस में दोनों कंपनियां लाभ की पार्टनर, 100 मिलियन डोज बेचने का लक्ष्य

भारत बायोटेक और आॅक्यूजन ने बीते फरवरी में मिलकर यूएस में वैक्सीन का अप्रूवल हासिल किया है। Pennsylvania की कंपनी Occugen ने भारत बायोटेक की कोवैक्सीन यूएस में 100 मिलियन डोज बेचने का लक्ष्य रखा है। इस साल की दूसरी तिमाही से वैक्सीन बेचने का लक्ष्य दोनों पार्टनर्स ने रखा है। 

जल्द कनाडा में भी हो सकेगा कोवैक्सीन प्रोडक्शन

भारत बायोटेक का कोवैक्सीन जल्द ही कनाडा में भी मैन्युफैक्चर हो सकेगा। आॅक्यूजन कंपनी के साथ भारत बायोटेक ने यहां भी प्रोडक्शन के लिए पार्टनरशिप की है। मंजूरी के लिए महत्वपूर्ण प्रोसेस पूरा भी हो चुका है।