सार
पूर्वी तंजानिया के डार अस सलाम इलाके में लोगों को टैंकर से तेल चुराने की कीमत जान गंवाकर चुकानी पड़ी। दरअसल, यहां शनिवार को एक तेल टैंकर बेकाबू होकर पलट गया था। इसके बाद यहां मौजूद लोगों ने तेल निकालकर अपने वाहन में डालने शुरू कर दिया। इसी दौरान टैंकर में विस्फोट हो गया। हादसे में 61 लोगों की मौत हो गई।
डार अस सलाम. पूर्वी तंजानिया के डार अस सलाम इलाके में लोगों को टैंकर से तेल चुराने की कीमत जान गंवाकर चुकानी पड़ी। दरअसल, यहां शनिवार को एक तेल टैंकर बेकाबू होकर पलट गया था। इसके बाद यहां मौजूद लोगों ने तेल निकालकर अपने वाहन में डालने शुरू कर दिया। इसी दौरान टैंकर में विस्फोट हो गया। हादसे में 61 लोगों की मौत हो गई।
सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे हुआ। यह इलाका काफी व्यस्त है। टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद वहां मौजूद लोगों ने तेल चुराना शुरू कर दिया। उसी दौरान ये हादसा हुआ। इसमें 61 लोगों की मौत हुई है, जबकि 70 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, घटना के वक्त तेल टैंकर के आसपास बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। पूर्वी अफ्रीका के देशों में तेल चुराने की घटनाएं आम हैं। इससे पहले जुलाई में नाईजीरिया में तेल टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने से 45 लोगों की मौत हो गई थी।