सार

Omicron की बढ़ती चिंता के बीच गृह मंत्रालय (MOH) ने राज्यों को सख्ती करने के निर्देश दिए हैं। उसने कहा है कि राज्य अपने स्तर पर प्रतिबंध लगाएं। नए साल, मकर संक्रांति और होली पर पिछली बार की तरह भीड़ न जुटने दें। 
 

नई दिल्ली। देश में ओमीक्रोन (Covid 19 New Variant Omicron) के मरीजों की संख्या 600 के आसपास पहुंच चुकी है। इस बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को सख्त कदम उठाने को कहा है। केंद्र सरकार ने सोमवार को कोविड -19 गाइडलाइसं को 31 जनवरी, 2022 तक बढ़ा दिया। 19 राज्यों में फैले ओमीक्रोन के मरीजों को देखते हुए केंद्र ने साफ कहा है कि नए साल, कार्तिक पूर्णिमा और होली जैसे त्योहारों को देखते हुए राज्य व्यवस्थाएं बनाना शुरू कर दें। 116 देशों तक पहुंच चुके ओमीक्रोन की दहशत इसलिए भी तेज है, क्योंकि पांच राज्यों में चुनाव होने हैं। सोमवार को जारी पत्र में गृह मंत्रालय ने लिखा है कि सभी राज्य उचित कदम उठाएं और सतर्कता बनाएं रखें। इसमें राज्यों को कहा गया है कि वे उचित कदम उठाने के साथ ही नए वैरिएंट को लेकर जागरूकता भी फैलाएं। रोजाना ब्रीफ करें। केंद्र ने सभी जिला मजिस्ट्रेट से अपने जिलों में कोविड के मामलों को देखते हुए प्रतिबंधों को लागू करने को कहा है। 

त्योहारों पर भीड़ दिखे तो पाबंदी लगाएं 
गृह मंत्रालय ने कहा है कि त्योहारों के दौरान भीड़ पर रोकथाम की व्यवस्था करनी होगी। इसके लिए पाबंदियां लगाने पर भी राज्य विचार करें। नए साल, मकर संक्रांति और होली जैसे त्योहारों को लेकर सरकार की चिंता बढ़ी हुई है। सरकार ने कहा है कि जहां जरूरत हो वहां धारा 144 लगाकर भीड़ कम करें। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क आदि के उपयोग पर फिर सख्ती शुरू करें।

जो गाइडलाइन न मानें, उन पर कार्रवाई करें 
केंद्रीय गृह सचिव की तरफ से राज्यों को भेजे गए पत्र में गृह मंत्रालय ने दोहराया है कि ओमीक्रोन वैरिएंट डेल्टा के मुकाबले 3 गुना तेजी से फैलता है। इसलिए कोरोना को रोकने के लिए जो नियम बनाए जाएंगे उन्हें नहीं मानने वालों पर धारा 50 से 61 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 188 लगाकर उन्हें दंडित करें। 

यह भी पढ़ें
कोविड मरीजों के लिए एंटी वायरल टैबलेट Molnupiravir का ट्रायल पूरा, जानें मरीजों पर कितनी कारगर होगी यह गोली
Covid 19 : दुनियाभर में काेरोना से जितनी मौतें हुईं, उतनी एचआईवी, मलेरिया और टीबी तीनों को मिलाकर नहीं हुईं