ओडिशा के मलकानगिरी जिले में सोमवार देर शाम सिलेरू नदी में दो नावों के पलट जाने से एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 7 मजदूर लापता हैं। ये कोरोना टेस्ट से बचने मजदूरी के बाद देर शाम घर लौट रहे थे। मंगलवार को इनकी तलाश के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया। 

मलकानगिरी, ओडिशा. जिले के चित्रकोंडा क्षेत्र में आंध्र प्रदेश की सीमा पर सिलेरू नदी में सोमवार देर शाम दो नाव पलट गई थीं। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि 7 मजदूर लापता हैं। मंगलवार को इनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। चित्रकोंडा के तहसीलदार टी पद्मनाभ डोरा के अनुसार, कंधागुडा और गुंथगुडा गांव के 30 प्रवासी मजदूर दो नावों में बैठकर घर से काम करने तेलंगाना गए थे। ये लोग रैपिड एंटीजन टेस्ट नहीं कराना चाहते थे। जबकि राज्य में एंट्री से पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट करना अनिवार्य है। इसलिए ये देर शाम को घर लौट रहे थे।

बाकी लोग घर पहुंच गए, जबकि 11 लोग दो नावों से लौट रहे थे। तभी एक पोल से टकराकर एक नाव पलट गईं। दूसरी नाव में सवार लोग डूबते लोगों को बचाने कूद पड़े। बाद में ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स की टीम ने एक बच्चे का शव बरामद किया। तीन मजदूर तैरकर किनारे पर आ गए। लेकिन 7 लोग लापता हैं, जिनमें पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं।

https://t.co/MyHZo2CW1ipic.twitter.com/7BGBi9N46E

Scroll to load tweet…