सार
एक घंटे में एक लाख पौधरोपण के नाम से पहचाने जाने वाले इस अभियान का शुभारंभ 4 जुलाई को पूर्व मंत्री और टीआरएस विधायक जोगू रमन्ना के 58वें जन्मदिन पर किया गया।
नई दिल्ली। पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाले टीआरएस नेता और सांसद जे.संतोष कुमार ने एक घंटे में एक मिलियन पौधारोपण का विश्व रिकार्ड बनाया है।
सांसद जे. संतोष ने कहा कि कोटि वृक्षारचना से प्रेरित ग्रीन इंडिया चैलेंज एक और बड़ा काम कर रहा है। इस बार एक घंटे में दस लाख पौधे लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य।
टीआरएस विधायक के जन्मदिन पर अभियान
एक घंटे में एक लाख पौधरोपण के नाम से पहचाने जाने वाले इस अभियान का शुभारंभ 4 जुलाई को पूर्व मंत्री और टीआरएस विधायक जोगू रमन्ना के 58वें जन्मदिन पर किया गया। इस अभियान में विश्व रिकार्ड बनाया गया। यह कार्यक्रम आदिलाबाद में हुआ।
तुर्की के नाम है विश्व रिकार्ड
2019 में तुर्की में 3 लाख, 3 हजार पौधे लगाने का रिकार्ड बनाया गया था। गिनीज बुक में दर्ज इस विश्व रिकार्ड को तोड़ने के लिए टीआरएस नेता ने प्रयास किया है।
भारत के नाम इस रिकार्ड को करने के लिए आदिलाबाद जिले के बेला मंडल में 2 लाख पौधों की व्यवस्था की गई। शहरी क्षेत्र में 45,000 से अधिक घरों में 1,80,000 वृक्षारोपण, आर एंड बी सड़कों के दोनों ओर 1,20,000 पौधे, मियावाकी मॉडल के समान 200 एकड़ के खराब वन क्षेत्र में 5,00,000 पौधों के अलावा अन्य जगहों पर करीब 25,000 से अधिक पौधे लगाए गए।