Monsoon Session 2025: संसद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आज से 16 घंटे की बहस होगी, जिसकी शुरुआत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, जबकि विपक्ष की ओर से राहुल गांधी हमला बोल सकते हैं।

Monsoon Session 2025: आज लोकसभा में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर खास चर्चा होने वाली है। यह ऑपरेशन भारत की सैन्य ताकत और आतंकवाद के खिलाफ मजबूत जवाब का प्रतीक माना जा रहा है। इस बहस की शुरुआत दोपहर 12 बजे से होगी, जिसमें सबसे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपना पक्ष रखेंगे। इससे पहले संसद में ऑपरेशन से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी और दस्तावेज पेश किए जाएंगे, ताकि सभी सांसद पूरी जानकारी के साथ चर्चा कर सकें।

पीएम मोदी भी हो सकते हैं शामिल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बहस करीब 16 घंटे तक चलेगी। ऐसा माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस चर्चा में हिस्सा ले सकते हैं। इस अहम बहस से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने CDS जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ कई बैठकें की हैं। इन बैठकों में तय किया गया कि बहस के दौरान सरकार की ओर से हर सवाल का क्या जवाब दिया जाएगा।

विपक्ष भी पूरी तैयारी में

विपक्षी गठबंधन INDIA भी सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है। बहस से पहले विपक्षी दलों की एक बैठक बुलाई गई, जिसमें संयुक्त रणनीति पर चर्चा होगी और तय किया जाएगा कि सरकार से कौन-कौन से सवाल पूछे जाएंगे।

यह भी पढ़ें: जालंधर ऑक्सीजन प्लांट में खराबी से अस्पताल में अफरा-तफरी, 15 साल की लड़की सहित तीन मरीजों की मौत

क्या है ऑपरेशन सिंदूर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने सख्त सैन्य कार्रवाई की थी। 7 मई को शुरू किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना ने दुश्मन के ठिकानों पर हमला बोला था। इस ऑपरेशन की खास बात यह रही कि यह सिर्फ 22 मिनट में पूरा हो गया और इसमें 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऑपरेशन को 'विजय उत्सव' करार देते हुए इसे भारत की स्वदेशी रक्षा तकनीक की बड़ी सफलता बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई भारत की सैन्य क्षमता और तैयारियों का प्रतीक है।