Vice President Election 2025: इंडी गठबंधन ने बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। गुरुवार को उन्होंने नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, शरद पवार समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। 

Vice President Election 2025: विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने उपराष्ट्रपति पद के लिए सुप्रीम कोर्ट से रिटायर्ड जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार घोषित किया है। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनके नाम का आधिकारिक ऐलान किया था।उन्होंने गुरुवार को संसद में नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।

प्रेरणा स्थल पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

नामांकन भरने से रेड्डी ने पहले संसद परिसर स्थित प्रेरणा स्थल पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने चार सेटों में नामांकन दाखिल किया, जिनमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत 20 नेता प्रस्तावक बने।

आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं सुदर्शन रेड्डी

79 साल के रेड्डी आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। वे गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और गोवा के पहले लोकायुक्त रह चुके हैं। साल 2007 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। अब उपराष्ट्रपति पद की सीधी टक्कर रेड्डी और एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन के बीच होगी। खास बात यह है कि दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं।

यह भी पढ़ें: काला कपड़ा पहन लोकसभा में बोले राहुल गांधी- मध्ययुगीन काल में जा रहा देश, चलेगी राजा की मर्जी

9 सितंबर को होगी वोटिंग

उपराष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग 9 सितंबर को होगी और उसी दिन नतीजे भी आ जाएंगे। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है, जबकि 25 अगस्त तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं। यह चुनाव मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद हो रहा है। धनखड़ का कार्यकाल 2027 तक था लेकिन उन्होंने 21 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।