सार

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने असदुद्दीन ओवैसी पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ओवैसी को अपने घर पर तिरंगा फहराना चाहिए। उससे उन्हें कुछ बुद्धि आएगी। खट्टर का बयान तब आया, जब ओवैसी ने नागरिकता कानून के विरोध में लोगों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है।

नई दिल्ली. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने असदुद्दीन ओवैसी पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि ओवैसी को अपने घर पर तिरंगा फहराना चाहिए। उससे उन्हें कुछ बुद्धि आएगी। खट्टर का बयान तब आया, जब ओवैसी ने नागरिकता कानून के विरोध में लोगों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया है।

- सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, तिरंगा फहराना हमेशा से ही देशभक्ति की भावना जगाता है। चाहे वह ओवैसी हों या फिर कोई और। 

- शनिवार को असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों से अपील की थी कि नागरिकता कानून का विरोध करने के लिए सभी लोग अपने घरों के छत पर तिरंगा फहराए। सोमवार को उन्होंने एनपीआर का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश के लोगों से झूठ बोल रही है। 

एनपीआर पर ओवैसी ने क्या कहा?
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, भाजपा सरकार एनपीआर के जरिए राष्ट्रीय रजिस्ट्री बनाने का काम पहले ही शुरू कर चुकी है। खुद को गलत साबित करने की भाजपा को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि निचले स्तर का कोई भी अधिकारी एनपीआर में गलती कर सकता है और यह गलती एनआरसी में भी रहेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि वह इस पर स्थिति स्पष्ट करें।

क्या है एनपीआर?
एनपीआर का पूरा नाम नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर है। नाम से ही जाहिर है कि इसमें पॉपुलेशन को लेकर रिकॉर्ड बनाए जाएंगे। एनपीआर के तहत 1 अप्रैल 2020 से 30 सितंबर 2020 तक नागरिकों का डेटाबेस तैयार करने के लिए देश में घर-घर जाकर जनगणना की जाएगी। एनपीआर में दर्ज जानकारी लोगों द्वारा खुद दी गई सूचना पर आधारित होगी।