सार
फरवरी में पुलवामा हमले पर जवाबी कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान के आतंकी संगठन भारत में हमला करने की फिराक में हैं। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हमले की फिराक में आतंकियों ने स्कूलों और मदरसों के बाद अस्पतालों को अपना ठिकाना बनाना शुरू तक दिया।
लाहौर. फरवरी में पुलवामा हमले पर जवाबी कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान के आतंकी संगठन भारत में हमला करने की फिराक में हैं। खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में हमले की फिराक में आतंकियों ने स्कूलों और मदरसों के बाद अस्पतालों को अपना ठिकाना बनाना शुरू तक दिया। अस्पताल में बने लॉन्च पैड में आतंकी ट्रेनिंग ले रहे हैं।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, 2 नवंबर को 30 आतंकी लाहौर के सबसे बड़े अस्पताल में रुके थे। यह अस्पताल सीमा से सिर्फ 7 किमी दूर है। एक बड़े डॉक्टर आमिर अजीज को आतंकियों की देखरेख में लगाया गया है।
तीन हिस्सों में बांटा गया
अस्पताल में मौजूद 30 आतंकियों को तीन गुटों में बांटा गया है। एक गुट को आतंकी जफर अली लीड कर रहा है, ये गुट पंजाब के रास्ते भारत में घुसपैठ करने की साजिश रच सकते हैं। दूसरे ग्रुप को मौलाना अब्दुल्ला महसूद लीड कर रहा है। यह ग्रुप एलओसी के पास मंजपोरा से घुसपैठ करेगा। वहीं, तीसरा ग्रुप अस्पताल में रहकर ही आगे के निर्देशों का इंतजार कर रहा है।