सार
भारत-पाक के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बैठक आज, टेक्निकल टीम करेगी जीरो प्वाइंट पर बैठक।
नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने के बाद से भारत-पाक में तनाव बना हुआ है। इसी बीच आज शुक्रवार को दोनों देशों के बीच करतारपुर कॉरिडोर पर अहम बैठक होगी। बता दें कि दोनों देशों के अधिकारियों द्वारा टेक्निकल कमेटी की बैठक डेरा बाबा नानक में जीरो प्वाइंट पर होगी।
पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मो. फैजल का कहना है कि पाकिस्तान करतारपुर साहिब गलियारे को पूरा करने से लेकर इसका उद्घाटन करने तक को लेकर प्रतिबद्ध है। भारत पाक के प्रस्ताव से सहमत हो गया है जिसको लेकर 30 अगस्त को जीरो प्वाइंट पर बैठक होगी।