Jammu Drone Infiltration: जम्मू के सांबा में सेना के ठिकाने पर शुक्रवार रात 9:35 बजे पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। 700 मीटर ऊँचाई पर पश्चिम से पूर्व जाता ड्रोन देख सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया। हथियार/ड्रग्स तस्करी की आशंका।

India-Paksitan Border Tension: जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है। जम्मू के सांबा जिले में सेना के एक अहम ठिकाने के ऊपर ये ड्रोन मंडराता दिखाई दिया। ये घटना शुक्रवार रात 9:35 बजे की है। इसके बाद सेना ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। सांबा जिले के बारी ब्राह्मण इलाके में सेना के ठिकाने के ऊपर ये ड्रोन देखा गया। ये ड्रोन ज़मीन से करीब 700 मीटर की ऊँचाई पर था और पश्चिम से पूर्व की ओर जा रहा था। ड्रोन दिखाई देने के बाद इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया और सेना की त्वरित कार्रवाई दल को तैनात कर दिया गया।

अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि ड्रोन पर गोली चलाई गई या नहीं। सेना को शक है कि ड्रोन के ज़रिए हथियार या ड्रग्स की तस्करी की जा रही होगी। जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से सेना इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।