- Home
- National News
- करोड़ों की फैक्ट्री का मालिक पांच साल से कर रहा था टैक्सी चलाकर गुजारा, पंचकूला में किया परिवार के 7 लोगों संग मॉस सुसाइड?
करोड़ों की फैक्ट्री का मालिक पांच साल से कर रहा था टैक्सी चलाकर गुजारा, पंचकूला में किया परिवार के 7 लोगों संग मॉस सुसाइड?
Praveen Mittal Family Suicide: हरियाणा के पंचकूला में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। प्रवीण मित्तल (Praveen Mittal) अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ एक कार में मृत पाए गए। बताया जा रहा है कि वह 20 करोड़ रुपये के भारी कर्ज में डूबे हुए थे।

लोगों ने बचाया एक को लेकिन ज़िंदगी हार गई
स्थानीय निवासी पुनीत राणा के अनुसार, सभी लोग कार में बेसुध पड़े थे। उन्होंने देखा कि उनमें से एक की सांसें चल रही थीं। बाहर निकालने पर उस व्यक्ति ने कहा: हम कर्ज में डूब गए हैं। मैंने भी ज़हर खा लिया है, मैं पांच मिनट में मर जाऊंगा। इसके बाद उसने दम तोड़ दिया।
फैक्ट्री जब्त, घर गए, गाड़ियां चली गईं
प्रवीण मित्तल मूल रूप से हिसार के बरवाला (Barwala, Hisar) के रहने वाले थे लेकिन 12 साल पहले पंचकूला आ गए थे। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में उनकी एक स्क्रैप फैक्ट्री थी, जिसे बैंक ने कर्ज न चुका पाने पर जब्त कर लिया। इसके बाद बैंक ने उनके दो फ्लैट्स और गाड़ियाँ भी जब्त कर लीं।
देहरादून में छिपकर, टैक्सी चला गुज़ारा
प्रवीण के मौसेरे भाई संदीप अग्रवाल ने बताया कि प्रवीण पांच साल तक किसी से संपर्क में नहीं रहे। जान से मारने की धमकियों (Death Threats) के कारण उन्होंने हिसार छोड़कर देहरादून में पनाह ली। फिलहाल वे पंचकूला के साकेतड़ी (Saketri) गांव के पास रह रहे थे और टैक्सी चलाकर परिवार का पेट पाल रहे थे।
छोड़ गए सुसाइड नोट और आखिरी इच्छा
संदीप ने बताया कि पांच दिन पहले उनकी प्रवीण से बात हुई थी। प्रवीण ने उनसे अनुरोध किया था कि वे उनके अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी लें। पुलिस को मिले सुसाइड नोट (Suicide Note) में भी यही बात लिखी गई है।
मास डेथ इन फैमिली: सोशल मीडिया पर गूंज
यह मामला सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि बैंकों और प्राइवेट लोन देने वालों की सख्ती आम परिवारों को बर्बादी की कगार पर ला रही है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।