- Home
- National News
- महुआ मोइत्रा केस में संसदीय पैनल ने निशिकांत दुबे और एडवोकेट देहाद्राई का स्टेटमेंट किया रिकॉर्ड
महुआ मोइत्रा केस में संसदीय पैनल ने निशिकांत दुबे और एडवोकेट देहाद्राई का स्टेटमेंट किया रिकॉर्ड
- FB
- TW
- Linkdin
पॉर्लियामेंट एथिक्स कमेटी ने गुरुवार से जांच शुरू की है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को लेटर लिखकर महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया था। मोइत्रा पर दुबे ने आरोप लगाया था कि वह संसद में सवाल पूछने के लिए रिश्वत ली हैं।
शिकायत सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई के एक पत्र पर आधारित थी। स्पीकर ने मामले को एथिक्स कमेटी के पास भेज दिया था। लोकसभा पैनल ने गुरुवार को निशिकांत दुबे और जय अनंत देहाद्राई का बयान रिकॉर्ड किया।
लेटर में यह आरोप लगा था कि बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी ने संसद में प्रश्न पूछने की एवज में महुआ मोइत्रा को रिश्वत दी। यह सवाल अडानी ग्रुप को टारगेट करके पूछा गया था।
महुआ मोइत्रा पर आरोप लगने के बाद बिजनेसमैन हीरानंदानी ने भी एफिडेविट देकर उन पर आरोप लगाया। हीरानंदानी ने आरोप लगाया कि मोइत्रा ने एक सांसद के रूप में अपनी ईमेल आईडी साझा की थी ताकि वह उन्हें जानकारी भेज सकें और वह संसद में सवाल उठा सकें। उन्होंने दावा किया कि बाद में उन्होंने उन्हें अपना संसद लॉगिन और पासवर्ड दिया ताकि वह सीधे प्रश्न पोस्ट कर सकें।
मोइत्रा ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि वह किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि वह लोकसभा एथिक्स कमेटी के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं।