सार

देश के पहले CDS रहे जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) के हेलिकॉप्टर क्रैश(Chopper Crash) की घटना के बाद देशभर में हुई इस तरह की घटनाएं फिर से याद(recall) आ गईं। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान रक्षा राज्य मंत्री ने लोकसभा में बताया कि पिछले 5 सालों में IAF के 4 विमान क्रैश हुए। इनमें 21 लोगों की जान गई।

नई दिल्ली. रक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री अजय भट्ट(Ajay Bhatt) ने संसद के शीतकालीन सत्र(Parliament Winter Session) के दौरान 18 दिसंबर को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में लिखित में बताया कि पिछले 5 सालों में भारतीय वायु सेना(IAF) के 4 MI-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश हुए। इनमें 21 लेागों की जान गई।  देश के पहले CDS रहे जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) के हेलिकॉप्टर क्रैश(Chopper Crash) की घटना के बाद देशभर में हुई इस तरह की घटनाएं फिर से याद(recall) आ गईं। पिछले 5 सालों में यह सबसे बड़ा हादसा था। 

बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर हादसे ने कई सवाल खड़े किए
तमिलनाडु के नीलगिरी में 8 दिसंबर को हुए इस हादसे में CDS रहे जनरल बिपिन रावत सहित 14 लोगों की जान चली गई थी। इस मामले की जांच रक्षा मंत्रालय द्वारा गठित तीन स्तरीय जांच समिति(tri-services inquiry) कर रही है। उम्मीद है अगले 2 हफ्ते में यह जांच रिपोर्ट सामने आ जाएगी। रक्षा मंत्रालय के अनुसार पिछली तीन दुर्घटनाएं नवंबर 2021, 3 अप्रैल, 2018 और अक्टूबर 2017 में हुई थीं, जिसमें सात लोग मारे गए थे। बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश ने कई सवाल पैदा कर दिए हैं, जिनका जवाब जांच के बाद ही पता चलेगा।

यह भी जानें
दुर्घटनाओं की अलग-अलग वजहें रही हैं। लेकिन बिपिन रावत हेलिकॉप्टर क्रैश मामले में शुरुआती जांच में मौसम खराब होने की बात सामने आई है। मौसम विज्ञानी (Weather experts) हादसे के पीछे खराब मौसम बता रहे हैं। घटना के समय नीलगिरी रेंज(Nilagiri range) का मौसम आवाजाही के लिए बिलकुल ठीक नहीं था। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये हैं कुछ बड़ी दुर्घटनाएं
एमआई-17 (MI-17V5) हेलिकॉप्टर भारतीय वायु सेना में सबसे सुरक्षित हेलिकॉप्टर माना जाता है। भारत ने रूस से 80 एमआई-17 हेलिकॉप्टर खरीदे हैं। 2011 में पहली, जबकि 2018 में अंतिम खेप आई थी। बिपिन रावत सहित अब तक 6 हादसे हो चुके हैं।

  • अरुणाचल प्रदेश, 18 नवंबर 2021: लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। हालांकि पांचों क्रू सदस्य सुरक्षित बच गए थे।
  • केदारनाथ धाम, 23 सितंबर 2019: टेकऑफ करते समय हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। हादसे में पायलट सहित सभी 6 लोग सुरक्षित बच गए थे। 
  • जम्मू-कश्मीर, 27 फरवरी 2019: बडगाम जिले में क्रैश हो गया था। इममें वायुसेना के 6 अधिकारियों सहित एक आम नागरिक की मौत हो गई थी। 
  • केदारनाथ धाम, 03 अप्रैल 2018: यह विमान गुप्तकाशी से कंस्ट्रक्शन सामग्री लेकर आ रहा था। 
  • अरुणाचल प्रदेश: 06 मई 2017: उड़ान भरने के दौरान हादसा हुआ था। इस दुर्घटना में पांच जवान शहीद हुए थे। दो अन्य लोग भी मारे गए थे।

यह भी पढ़ें
Explained: क्या वजह रही, जिससे CDS बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर crash हो गया, मौसम विज्ञानियों ने बताई ये वजह
कैप्टन वरुण सिंह को मां का आखिरी दुलार- माथा चूमते कहा- 8 दिन पहले क्यों नहीं गया, तेरे दर्द में तड़पती थी
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की पत्नी का शौर्य को आखिरी सलाम, एकटक देखती रही, आंसू भी नहीं आने दिए, बोली- I Am Sorry