सार

बीते कुछ महीने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव बरकरार है। वहीं, घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में या तो बढ़ोत्तरी हो रही थी या फिर नो चेंज। लेकिन, आज सरकारी तेल कंपनियों ने दिल्ली में डीजल की कीमत में प्रति लीटर 16 पैसे कमी की।

नई दिल्ली. बीते कुछ महीने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में लगातार उतार-चढ़ाव बरकरार है। वहीं, घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में या तो बढ़ोत्तरी हो रही थी या फिर नो चेंज। लेकिन, आज सरकारी तेल कंपनियों ने दिल्ली में डीजल की कीमत में प्रति लीटर 16 पैसे कमी की। इसकी कीमतों में बीते 32 दिनों से कोई बदलाव नहीं देखने के लिए मिला है। पेट्रोल की कीमत को आज जस का तस छोड़ दिया गया है। अगर अंतर्राष्ट्रीय ईंधन बाजार की कीमत को देखा जाए तो यहां कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं है। दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 82.08 रुपए टिका है। वहीं, डीजल की कीमत 73.56 रुपए प्रति लीटर से घटकर 73.40 रुपए हो गया है।

17 दिनों में 1.65 रुपए महंगा हुआ पेट्रोल

बीते 16 अगस्त से अब तक बात की जाए तो चार दिन यानी बुधवार 19 अगस्त और 26 अगस्त, शनिवार 29 अगस्त, सोमवार 31 अगस्त को छोड़ दिया जाए तो बाकी के 13 दिन पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी ही हुई थी। पिछले पखवाड़ की शुरुआत में ही पेट्रोल की कीमतों में जो आग लगनी शुरू हुई, वह परसों तक जारी रही। वहीं, अगर दिल्ली की बात की जाए तो यहां बीते 13 किस्तों में पेट्रोल प्रति लीटर 1.65 पैसे महंगा हो गया है। कल, पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी नहीं हुई थी।

पिछले महीने सिर्फ डीजल की ही बढ़ी थी कीमत 

बीते जुलाई में देखा जाए तो सरकारी तेल कंपनियों (Government oil companies) ने सिर्फ डीजल का दाम ही बढ़ाया था। उस दौरान 10 किस्तों में डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। उससे डीजल 1.60 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। पेट्रोल की बात करें तो इसमें उस महीने इसकी कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी।

शहर का नामपेट्रोल रुपए /लीटरडीजल रुपए /लीटर
दिल्ली82.0873.40
मुंबई88.7379.94
चेन्नई85.0478.71
कोलकाता83.5776.90
नोएडा82.3673.72
रांची81.5277.61
बेंगलुरू84.7577.71
पटना84.6478.59
चंडीगढ़78.9673.05
लखनऊ82.2673.62

कच्चे तेल की कीमतों में नहीं है कोई असर 

वैश्विक बाजार में बीते सप्ताह मांग नहीं होने से कीमतों में कोई खास हलचल नहीं दिखी। लेकिन, इस सप्ताह इसमें हल्की बढ़ोतरी का रूख है। कल भी बाजार बंद होते समय डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.27 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड में 0.14 डॉलर की तेजी दिखी।

अपने शहर में ऐसे जानें हर दिन का दाम 

पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।