जापान में चल रही क्वॉड बैठक (Quad Summit) के अंतिम दिन मंगलवार को एक फोटो वायरल हुई, जिसे सोशल मीडिया पर पिक्चर ऑफ द डे (#pictureoftheday) हैशटेग के साथ पोस्ट किया जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी, जापानी प्रधानमंत्री, आस्ट्रेलिया के नव नियुक्त प्रधानमंत्री और अमरीकी राष्ट्रपति के साथ सबसे आगे दिख रहे हैं।

नई दिल्ली। जापान की राजधानी टोक्यो में चल रही क्वॉड बैठक (Quad Summit) आज समाप्त हो गई। इस बैठक के अंतिम दिन भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमाम देशों के नेताओं की एक फोटो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त वायरल हो रही है। ट्विटर पर इस फोटो को पिक्चर ऑफ दे डे नाम दिया गया है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संयुक्त राज्य अमरीका के राष्ट्रपति जो बिडेन, आस्ट्रेलिया के नव नियुक्त प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा एक साथ सीढ़ियों से उतरते दिख रहे हैं। इस फोटो में प्रधानमंत्री मोदी सबसे आगे चल रहे हैं और मानों इन नेताओं का नेतृत्व करते दिख रहे हैं। 

Scroll to load tweet…

बता दें कि ये सभी नेता क्वॉड बैठक के लिए टोक्यो में एकत्र हुए हैं। यह फोटो सोशल मीडिया के लगभग सभी प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रही है और यूजर्स इसे #pictureoftheday हैशटेग से पोस्ट कर रहे हैं। इस फोटो में प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी को जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा, अमरीकी राष्ट्रपति जो बिडेन और आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज के साथ सीढ़ियों से उतरते देखा जा सकता है। 

Scroll to load tweet…

फोटो की तारीफ करते हुए इसे तमाम भाजपा नेता और सोशल मीडिया के अन्य यूजर्स बड़े पैमाने पर पोस्ट कर रहे हैं, जिससे यह वायरल हो रही है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने ट्विटर पर फोटो को कैप्शन के साथ शेयर किया। उन्होंने ट्विटर पर फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा- दुनिया का नेतृत्व, यह फोटो हजार शब्दों के बराबर है। 

Scroll to load tweet…

वहीं, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी यह फोटो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- विश्व गुरु भारत। इसके अलावा, भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने अपने ट्विटर हैंडल से इसी इमेज को पोस्ट करते हुए लिखा, प्रधान सेवक- रास्ता जानता है, रास्ता बताता है, रास्ता दिखाता है। 

Scroll to load tweet…

इसके अलावा, भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- वैश्विक नेता।