ओडिशा के मयूरभंज में आयोजित सभा में पीएम मोदी ने नवीन पटनायक की तबीयत को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि एक साल में नवीन पटनायक की तबीयत इतनी कैसे बिगड़ गई ये चिंता के साथ जांच का विषय बन गया है। 

नेशनल डेस्क। लोक सभा चुनाव अब अपने अंतिम चरण में है और सभी दल अपनी पूरी ताकत प्रचार प्रसार में झोंक दे रहे हैं। ऐसे में पीएम मोदी भी लगातार रैली कर रहे हैं। बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी भी ओडिशा में मयूरभंज में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने नवीन पटनायक की तबीयत बिगड़ने को भी मुद्दा बनाते हुए कहा आखिर सालभर में नवीन बाबू की तबीयत इतनी कैसे बिगड़ गई। ये हर किसी को जानने का हक तो नहीं। इसमें भी किसी की साजिश तो नहीं। इसकी जांच तो करनी पड़ेगी।

वायरल वीडियो कांप रहे थे पटनायक के हाथ
मंगलवार को वायरल हुए एक वीडियो में नवीन पटनायक के हाथ कांपते नजर आ रहे थे। वीडियो देखने के बाद से भाजपा ने उनके स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंता जताई थी। बुधवार को ओडिशा के मयूरभंज की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवीन पटनायक के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि अगर ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनती है तो सीएम नवीन पटनायक की तबीयत बिगड़ने की वजह की भी जांच कराई जाएगी। इसके लिए अलग से कमेटी बनाई जाएगी। 

पटनायक की तबीयत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश तो नहीं
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंच से जनता से सवाल पूछा कि क्या मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तबीयत बिगड़ने के पीछे कोई साजिश है। उन्होंने बीजेडी के नेता वीके पांडियन पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरा ओडिशा एक उड़िया मुख्यमंत्री चाहता है, इसलिए राज्य के लोगों ने बीजेडी सरकार के 25 साल के शासन पर विराम लगाने का निर्णय लिया है। पीएम ने कहा है कि पांच दशकों के बाद देश में लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। 

वीडियो

Scroll to load tweet…

पत्रकार की तबीयत बिगड़ने पर पीएम एक्टिव
ओडिशा में सभा के दौरान काफी संख्या मं मीडियाकर्मी भी मौजूद रहे। पूरा क्षेत्र समर्थकों की भीड़ से पटा हुआ था। इसके बाद भी पंडाल में मोदी का भाषण सुन रहे थे। पीएम मोदी की रैली कवर करने के लिए पहुंचे एक पत्रकार अचानक सभा के दौरान खड़े-खड़े बेहोश होकर गिर गया। पीएम मोदी की नजर से ये भी नहीं बच सका। पीएम की निगाह दूर खड़े पत्रकार के गिरने पर गई तको उन्होंने तुरंत स्टाफ और मेडिकल टीम को पत्रकार की देखरेख के लिए भेजा और प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पाताल भेजने की व्यवस्था करने की जरूरत नहीं।

वीडियो

Scroll to load tweet…