India-Israel PM Discussion: भारत और इजराइल के प्रधानमंत्री के बीच बुधवार को फोन पर अहम बातचीत हुई। दोनों दिग्गज नेताओं ने आतंकवाद पर जीरो-टॉलरेंस की नीति दोहराई और भारत-इजराइल रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर सहमति जताई।
PM Modi-Benjamin Netanyahu Talks: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का फोन आया। दोनों नेताओं ने कई अहम मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान भारत-इजराइल रणनीतिक साझेदारी को और आगे बढ़ाने पर सहमति बनी। आतंकवाद के खिलाफ जीरो-टॉलरेंस की नीति दोहराई गई। वेस्ट एशिया के हालात से लेकर गाजा पीस प्लान तक दोनों ग्लोबल लीडर्स ने शांतिपूर्ण समाधान की जरूरत पर जोर दिया। पीएम मोदी ने साफ कहा कि भारत हमेशा उस हर कोशिश का समर्थन करता है, जो क्षेत्र में स्थायी और न्यायपूर्ण शांति लाने में मदद करे।
भारत-इजराइल रिश्ते और मजबूत करने पर सहमति
फोन कॉल की शुरुआत दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रिश्तों की प्रगति को देखते हुए की। पीएम मोदी और पीएम नेतन्याहू ने माना कि पिछले कुछ सालों में भारत-इजराइल स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप (India-Israel Strategic Partnership) काफी मजबूत हुई है और अब इसे अगले लेवल पर ले जाने का समय है। टेक्नोलॉजी, डिफेंस, एग्रीकल्चर और इनोवेशन जैसे सेक्टर में दोनों देश पहले से मिलकर काम कर रहे हैं। बातचीत में यह भरोसा भी दिखा कि आने वाले समय में यह साझेदारी और तेजी से बढ़ेगी।
आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस का संदेश
दोनों ग्लोबल लीडर ने आतंकवाद के हर रूप की कड़ी निंदा की। बातचीत के दौरान पीएम मोदी और नेतन्याहू ने साफ कहा कि आतंकी गतिविधियों को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बयान ऐसे समय आया है जब दुनिया आतंकवाद के नए खतरे और चुनौतियों से जूझ रही है।
भारत शांति के साथ है- पीएम मोदी
फोन कॉल के दौरान वेस्ट एशिया की मौजूदा स्थिति पर भी विस्तार से बातचीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत हर उस पहल का समर्थन करता है जो जस्ट (न्यायपूर्ण) और ड्यूरेबल (स्थाई) शांति ला सके। उन्होंने गाजा पीस प्लान को जल्द लागू करने की जरूरत भी दोहराई। भारत पहले भी संघर्ष कम करने और मानवीय सहायता बढ़ाने की बात कर चुका है। दोनों नेताओं ने कहा कि वे आगे भी नियमित संपर्क में रहेंगे और मौजूदा मुद्दों पर सहयोग जारी रखेंगे।
