सार
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का आज 86वां जन्मदिन है। उनका जन्म जन्म 6 जुलाई 1935 को हुआ था।
नई दिल्ली. तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा का आज 86वां जन्मदिन है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दलाई लामा को जन्मदिन की बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने दलाई लामा से फोन पर बात की और उनके 86वें जन्मदिन पर उनको बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा- हम उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।
दलाई लामा का असली नाम ल्हामो थोंडुपी है जिनका जन्म 6 जुलाई 1935 को हुआ था। धर्मशाला में अपने आवास से डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए तिब्बती धार्मिक नेता ने उन्हें जन्मदिन पर दुनियाभर से बधाई देने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वह मानवता की सेवा और जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।