सार
शो के दौरान पीएम ने कई संदेश दिए कि प्रकृति से संघर्ष नहीं साम्य बनाना चाहिए। नहीं तो आने वाले 50 साल बाद बच्चों के सवालों का क्या जवाब देंगे।
नई दिल्ली. सोमवार को पीएम मोदी का बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर शो Man vs Wild का टेलीकास्ट किया गया। इस दौरान मोदी ने अपने जीवन के कई बातें बेयर ग्रिल्स के साथ शेयर की। इसके साथ ही बेयर ग्रिल्स पीएम के मुरीद हो गए और भारत के भविष्य के लिए कामना की। शो में कई जगह बेयर ग्रिल्स मोदी को डराने की कोशिश करते हैं लेकिन वे उसे हंसकर टाल देते थे। पीएम के शो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने रिएक्शन्स दिए हैं, जिसे पढ़ अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। कुछ ने तो इस पर मीम्स भी बनाए हैं।
यूजर्स ने बनाए मीम्स
सोशल मीडिया यूजर्स ने पीएम मोदी के एडवेंचर शो को लेकर ट्विटर अकाउंट पर मीम्स बनाए। एक यूजर ने ट्विटर पर फोटो शेयर की, जो कि सेक्रेड गेम्स के नवाजुद्दीन सिद्दीकी के सीन का है। इस फोटो पर लिखा है, "अपुन को जिंदगी में कुछ डेयरिंग करना था।" वहीं दूसरे ने लिखा, "कौन कहता है कि ये Man vs Wild है। ये तो वन की बात है।" तीसरे ने तो एक फोटो शेयर की जिसमें पीएम मोदी और बेयर ग्रिल्स नाव में बैठे हुए हैं और नाव को सीएम केजरीवाल खींच रहे हैं। इसके साथ कैप्शन लिखा है, "ये Man vs Wild की साक्रेट फोटो, केजरीवाल जी भी मोदी के साथ गए थे।" बता दें ये फोटो एडिट की गई है।
180 देशों में प्रसारित हुआ शो
डिस्कवरी के इस एडवेंचर शो को भारत समेत 180 देशों में प्रसारित किया गया। लोगों के बीच इसे लेकर उत्सुकता थी। शो के दौरान पीएम ने कई संदेश दिए कि प्रकृति से संघर्ष नहीं साम्य बनाना चाहिए। नहीं तो आने वाले 50 साल बाद बच्चों के सवालों का क्या जवाब देंगे। इसके साथ प्रकृति को लेकर भारतीय संस्कृति की सोच को भी बताया कि भारत के लिए पेड़-पौधे पूजनीय हैं।