सार
फ्रांस में चल रहे जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच कश्मीर समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई।
नई दिल्ली. फ्रांस में चल रहे जी-7 शिखर सम्मेलन के इतर सोमवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की मुलाकात हुई। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं के बीच कश्मीर समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। मोदी ने एक बार फिर साफ कर दिया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सारे मुद्दे द्विपक्षीय हैं।
मोदी ने कहा, ''भारत और पाकिस्तान के बीच सारे मुद्दे द्विपक्षीय हैं। ऐसे में हम नहीं चाहते कि किसी तीसरे देश को कष्ट दिया जाए। मुझे विश्वास है कि जो 1947 से पहले हम एक ही थे। हम मिलजुल कर समस्याओं पर चर्चा भी कर सकते हैं और उनका समाधान भी कर सकते हैं।"
पीएम मोदी ने बताया स्थिति काबू में- ट्रम्प
इससे पहले ट्रम्प ने कहा, पिछली रात कश्मीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी से बात हुई थी। उन्होंने बताया कि वहां स्थिति काबू में है। वे पाकिस्तान से बात करेंगे। मेरा मानना है कि वे जो भी करेंगे, अच्छा ही होगा। ट्रम्प ने कहा, ''हमारे बीच व्यापार, सेना समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके अलावा हमने साथ में डिनर और लंच किया। मुझे भारत के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला।''