सार
विनायक दामोदर सावरकर उर्फ वीर सावरकर (vinayak damodar savarkar) की जयंती(Savarkar was born in 28 May 1883) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक वीडियो शेयर करके श्रद्धांजलि दी है। भाजपा ने भी ट्वीट के जरिये सावरकर को नमन किया। देखिए वीडियो...
नई दिल्ली.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिंदुत्व के विचारक वीडी सावरकर((vinayak damodar savarkar)) की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सावरकर का जन्म 1883 में महाराष्ट्र में हुआ था। पीएम मोदी ने हिंदी में एक ट्वीट करके कहा, "मां भारती के मेहनती बेटे वीर सावरकर को उनकी जयंती पर नमन।" पीएम मोदी ने अपने twitter हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया, उसमें अपने और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के वॉयसओवर के साथ हिंदुत्व आइकन यानी सावरकर के गुणों और देश को दिए उनके योगदान के बारे में बताया।
शस्त्र और शास्त्र दोनों के उपासक थे
मोदी ने वीडियो के जरिये सावरकर को लेकर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए उन्हें शस्त्र और शास्त्र दोनों का उपासक बताया। मोदी ने कहा कि लोग उन्हें आमतौर पर ब्रिटिश राज के खिलाफ उनकी बहादुरी के लिए जानते हैं, लेकिन वे एक ओजस्वी कवि और समाज सुधारक भी थे। मोदी ने कहा कि सावरकर ने हमेशा सद्भावना और एकजुटता पर जोर दिया।
केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने भी किया tweet
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी tweet करके वीर सावरकर को श्रद्धांजलि दी। शाह ने लिखा-"राष्ट्रीयता के प्रतीक स्वातंत्र्य वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। शरीर के कण-कण में देशभक्ति का ज्वार संजो खुद को तिल-तिल जलाकर देश के लिए कैसे जिया जा सकता है सावरकर जी का जीवन उसका उत्कृष्ट उदाहरण है। उनका त्यागपूर्ण जीवन हमें निरंतर प्रेरणा और शक्ति देता रहेगा। वीर सावरकर जी को एक ही जीवन में मिली दो उम्रकैद व काल कोठरी की अमानवीय यातनाएं भी माँ भारती को परम वैभव पर ले जाने के उनके संकल्प को डिगा नहीं पाई। स्वतंत्रता आंदोलन में उनके अद्वितीय योगदान और समाज से अस्पृश्यता को दूर करने के उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।"
भाजपा ने tweet करके ये लिखा
भाजपा ने tweet करके लिखा-"मां भारती के वीर सपूत, प्रखर राष्ट्रवादी नेता, ओजस्वी वक्ता एवं समर्पित समाज सुधारक विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। सावरकर माने तेज, सावरकर माने त्याग, सावरकर माने तप, सावरकर माने तत्व, सावरकर माने तर्क, सावरकर माने तारुण्य,
सावरकर माने तीर, सावरकर माने तलवार। अभिजात देशभक्त और अद्वितीय स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर जी की जयंती पर शत-शत नमन।"
यह भी पढ़ें
हैदराबाद के 'सालार जंग म्यूजियम' में वीर सावरकर की तस्वीर को लेकर कांग्रेस का बखेड़ा, ओवैसी को भी घेरा
सोशल मीडिया पर वायरल है दिल्ली दंगे के आरोपी शाहरुख पठान का चौंकाने वाला वीडियो, ये है पूरा मामला