सार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंचे। पीएम मोदी ने वहां उनका स्वागत किया। उन्होंने तीन बार नमस्ते ट्रम्प बोलकर अपने मेहमान दोस्त का स्वागत किया। पीएम मोदी ने बताया नमस्ते ट्रम्प का क्या मतलब है।
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पहुंचे। पीएम मोदी ने वहां उनका स्वागत किया। उन्होंने तीन बार नमस्ते ट्रम्प बोलकर अपने मेहमान दोस्त का स्वागत किया। पीएम मोदी ने बताया नमस्ते ट्रम्प का क्या मतलब है। उन्होंने कहा, इस कार्यक्रम का जो नाम है- नमस्ते, उसका मतलब बहुत गहरा है। ये दुनिया की प्राचीनतम भाषाओं में से एक संस्कृत भाषा का शब्द है। इसका अर्थ है, सिर्फ व्यक्ति को ही नहीं, उसके भीतर व्याप्त देवत्व को भी नमन।
पीएम मोदी ने स्पीच में क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा, एक लैंड ऑफ द फ्री है तो दूसरा पूरे विश्व को एक परिवार मानता है। एक को स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर गर्व है तो दूसरे को दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा- सरदार पटेल की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर गौर्व है। पीएम मोदी ने अपनी स्पीच खत्म होने के बाद कहा, हम खड़े होकर डोनॉल्ड ट्रम्प का स्वागत करेंगे।
"यह मुलाकात एक नया दस्तावेज बनेगा"
पीएम मोदी ने अपनी स्पीच में कहा, प्रेसिडेंट ट्रंम्प की ये यात्रा भारत और अमेरिका के संबंधों का नया अध्याय है। एक ऐसा अध्याय जो अमेरिका और भारत के लोगों की प्रोग्रेस एंड प्रोस्पेरिटी का नया दस्तावेज बनेगा।
"दोनों देशों के बीच रिश्ते मजबूत हुए"
पीएम मोदी ने कहा, भारत और अमेरिका के बीच रिच डायवर्सिटी एक मजबूत रिश्ते का आधार है। एक को स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी का गौरव है तो दूसरे को दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटि का गर्व है। मुझे खुशी है कि ट्रम्प की लीडरशिप में दोनों देशों के रिश्ते गहरे हुए हैं। यह एक नया अध्याय है। जो विकास और संप्रभुता को मजबूत करेगा। राष्ट्रपति ट्रम्प ने जो किया है। दुनिया उसे अच्छे से जानती है।
"बच्चों के लिए आप जो कर रही हैं वो प्रशंसनीय है"
पीएम मोदी ने कहा, प्रथम महिला मेलानिया ट्रंम्प, आपका यहां होना सम्मान की बात है। अमेरिका के लिए आपने जो किया है, उसके अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। समाज में बच्चों के लिए आप जो कर रही हैं, वो प्रशंसनीय है
"गुजरात की धरती पर पूरे देश ने किया स्वागत"
पीएम मोदी ने कहा, ये धरती गुजरात की है लेकिन आपके स्वागत के लिए जोश पूर हिन्दुस्तान का है। राष्ट्रपति ट्रम्प का अपने परिवार के साथ यहां आना भारत-अमेरिका रिश्तों को एक परिवार जैसी मिठास और घनिष्ठता की पहचान दे रहा है।