सार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने 29 जनवरी को दिल्ली में इजरायल के दूतावास के पास हुए आतंकी हमले की निंदा की। साथ ही पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि भारत इस घटना को अंजाम देने वालों को सजा दिलाने के लिए अपने सभी संसाधन झोंक देगा। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने 29 जनवरी को दिल्ली में इजरायल के दूतावास के पास हुए आतंकी हमले की निंदा की। साथ ही पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि भारत इस घटना को अंजाम देने वालों को सजा दिलाने के लिए अपने सभी संसाधन झोंक देगा। 

पीएमओ की ओर से जारी बयान में बताया गया कि पीएम मोदी ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू से फोन पर बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि भारत इजरायल के राजनयिकों और उनके परिसरों की सुरक्षा पर विशेष महत्व देता है। 

कोरोना को लेकर भी हुई चर्चा
दोनों नेताओं ने दोनों देशों की जांच एजेंसियों के बीच आपसी समन्वय को लेकर भी बात की। इसके अलावा मोदी और नेतन्याहू ने कोरोना के खिलाफ जंग को लेकर चर्चा की और इस दिशा में सहयोग की संभावनाओं पर भी बातचीत की। 

हमले में नहीं हुआ था कोई घायल
29 जनवरी को दिल्ली में स्थित इजरायली दूतावास के पास धमाका हुआ था। हालांकि, इसमें कोई जख्मी नहीं हुआ था। लेकिन पास में खड़े वाहनों को जरूर नुकसान पहुंचा था। इस मामले में अभी जांच चल रही है।