सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तकनीकी नवाचार को लेकर जिज्ञासा और उत्साह किसी से छिपा नहीं है। यह दोनों चीजें सोमवार को आईआईटी मद्रास में युवाओं के साथ प्रधानमंत्री के संवाद में नजर आईं।

चेन्नई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तकनीकी नवाचार को लेकर जिज्ञासा और उत्साह किसी से छिपा नहीं है। यह दोनों चीजें सोमवार को आईआईटी मद्रास में युवाओं के साथ प्रधानमंत्री के संवाद में नजर आईं। 

पीएम मोदी ने आज आईआईटी मद्रास में सिंगापुर-भारत के हैकाथॉन प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिया। वे यहां दीक्षांत समारोह समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने छात्रों को अंग्रेजी में संबोधित किया। 

 
इस दौरान पीएम ने एक कैमरे से जुड़े आविष्कार का जिक्र किया। इस कैमरे से ये पता चल जाता है कि किसका ध्यान था या नहीं। मोदी ने कहा, युवाओं ने काफी समाधान निकाले। एक समाधान मुझे बहुत पसंद आया। कैमरे वाले आविष्कार से पता चल जाएगा कि कौन कितने ध्यान से सुन रहा है। मैं इस बारे में स्पीकर से बात करूंगा। संसद में अगर इसका इस्तेमाल हुआ तो यह बहुत उपयोगी साबित होगा। मोदी से जैसे ही ये कहा वहां मौजूद सभी छात्रों ने ताली बजाना और ठहाके लगाना शुरू कर दिया। 

प्रदर्शनी में स्टार्टअप के बारे में ली जानकारी 
इससे पहले पीएम मोदी ने आईआईटी छात्रों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में साइंस की नई खोजों और स्टार्टअप्स को देखा। इस दौरान उन्होंने छात्रों से इनके बारे में जानकारी भी ली। इनमें कई उपकरणों की तारीफ भी की।