सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के शताब्दी वर्ष समारोह को संबोधित करेंगे। 56 साल बाद वह दूसरे ऐसे पीएम हैं, जो ऐसा कर रहे हैं। उनसे पहले 1964 में लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadu Shashtri) यहां गए थे।
नेशनल डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra modi) मंगलवार को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के शताब्दी वर्ष समारोह को संबोधित करेंगे। 56 साल बाद वह दूसरे ऐसे पीएम हैं, जो ऐसा कर रहे हैं। उनसे पहले 1964 में लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadu Shashtri) यहां गए थे। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शताब्दी वर्ष समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में आज ऑनलाइन संबोधन करेंगे। पीएम मोदी के साथ ही केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम इसलिए खास है, क्योंकि ऐसा 1964 के बाद होने जा रहा है, जब देश के प्रधानमंत्री अलीगढ़ मुस्लिम यूनवर्सिटी के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
विशेष डाक डिकट होगा जारी
इस समारोह के दौरान पीएम मोदी विशेष डाक टिकट भी जारी करेंगे। यूनिवर्सिटी प्रशासन प्रधानमंत्री के ऑनलाइन संबोधन कार्यक्रम को अंतिम रूप दे चुका है। प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के लिए राष्ट्रीय सूचना केंद्र द्वारा यूनिवर्सिटी प्रशासन को एक लिंक भेजा गया है। इसी लिंक के जरिए यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक ब्लॉक की कनेक्टिविटी होगी।
पहले भी तीन बार जारी हो चुका डाक टिकट
केंद्र सरकार की ओर से एएमयू के संस्थापक सर सैयद अहमद खां के नाम पर अब से पहले 3 बार डाक टिकट जारी किया जा चुका है। अंतिम बार वर्ष 2017 में एएमयू संस्थापक की सौवीं जयंती पर भी डाक टिकट जारी किया गया था।
वाइस चांसलर ने जताया आभार
पीएम मोदी के यूनिवर्सिटी का निमंत्रण स्वीकार करने के बाद वाइस चांसलर ने उनके प्रति अपना आभार जताया था। उस वक्त एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने कहा था कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के समारोहों में भाग लेने की उनकी स्वीकृति के लिए आभारी है।