सार
पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग से स्टार्टअप्स से बातचीत करेंगे। कृषि, स्वास्थ्य, उद्यम प्रणाली, अंतरिक्ष, उद्योग 4.0, सुरक्षा, फिनटेक, पर्यावरण आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टअप इस बातचीत का हिस्सा होंगे।
नई दिल्ली। देश के अनोखे आइडियाज को रोजगार और बिजनेस के बड़े मॉडल में बदल रहे स्टार्टअप्स (Start ups) से पीएम मोदी (PM Modi) शनिवार को रूबरू होंगे। 15 जनवरी को सुबह साढ़े दस बजे प्रधानमंत्री इन स्टार्टअप्स की विकास गाथा को सुनने के साथ इनकी समस्याओं पर भी बातचीत करेंगे।
इन स्टार्टअप्स करेंगे पीएम से बातचीत
पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) से स्टार्टअप्स से बातचीत करेंगे। कृषि, स्वास्थ्य, उद्यम प्रणाली, अंतरिक्ष, उद्योग 4.0, सुरक्षा, फिनटेक, पर्यावरण आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्टअप इस बातचीत का हिस्सा होंगे। स्टार्टअप्स पीएम के सामने कई अनोखे बिजनेस मॉडल का भी प्रेजेंटेशन देंगे। इन प्रेजेंटेशन्स में ग्रोइंग फ्रॉम रूट्स, लोकल टू ग्लोबल, भविष्य की टेक्नोलॉजी, डेवलपमेंट मॉडल को शामिल किया गया है।
क्या है बातचीत का उद्देश्य?
पीएमओ के अनुसार पीएम और स्टार्टअप्स के बीच इस बातचीत का उद्देश्य यह समझना है कि देश में इनोवेशन की कहानी कहने वाले ये स्टार्टअप राष्ट्रीय जरूरतों में कैसे योगदान दे सकते हैं।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रोग्राम
आज़ादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। DPIIT, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने एक साप्ताहिक कार्यक्रम सेलिब्रेटिंग इनोवेशन इकोसिस्टम (Celebrating Innovation Ecosystem) का आयोजन 10 से 16 जनवरी 2022 तक किया है। यह आयोजन स्टार्टअप इंडिया इनिशिएटिव (Start up India Initiative) लॉन्च की 6वीं वर्षगांठ का प्रतीक है।
पीएम ने लांच किया था स्टार्टअप इंडिया
प्रधानमंत्री का देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए स्टार्टअप्स की क्षमता में दृढ़ विश्वास रहा है। स्टार्टअप इंडिया का शुभारंभ 2016 में किया गया था। सरकार ने स्टार्टअप के विकास और विकास को बढ़ावा देने के लिए एक सक्षम वातावरण प्रदान करने पर काम किया है। इसका देश में स्टार्टअप इकोसिस्टम पर जबरदस्त प्रभाव पड़ा है, और इससे देश में स्टार्टअप का चौंका देने वाला विकास हुआ है।
यह भी पढ़ें:
New Year पर China की गीदड़भभकी, PLA ने ली शपथ-Galvan Valley की एक इंच जमीन नहीं देंगे