सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 2 नवंबर को 3 दिन के लिए थाइलैंड दौरे पर रवाना हो गए हैं। थाइलैंड में पीएम मोदी 16वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन, पूर्वी एशिया और आरसीईपी सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे। बता दें की प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड में 4 नवंबर तक रहेंगे। थाइलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने पीएम नरेंद्र मोदी को बैंकॉक आने का निमंत्रण दिया है।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 2 नवंबर को 3 दिन के लिए थाइलैंड दौरे पर रवाना हो गए हैं। थाइलैंड में पीएम मोदी 16वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन, पूर्वी एशिया और आरसीईपी सम्मेलनों में हिस्सा लेंगे। बता दें की प्रधानमंत्री मोदी थाईलैंड में 4 नवंबर तक रहेंगे। थाइलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने पीएम नरेंद्र मोदी को बैंकॉक आने का निमंत्रण दिया है।

स्मारक सिक्का जारी करेंगे पीएम मोदी
अपने दौरे के दौरान पीएम मोदी गुरु नानक देव की 550वें प्रकाशोत्सव के मौके पर एक स्मारक सिक्का भी जारी करेंगे। इसके साथ ही वह भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री तमिल क्लास्कि तिरुक्कुरल का थाई अनुवाद भी जारी करेंगे।

16वें आसियान-भारत सम्मेलन में भाग लेंगे
प्रधानमंत्री मोदी थाइलैंड के पीएम के साथ 3 नवंबर को आसियान-भारत शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता करेंगे। अपने दौरे में पीएम मोदी 16वें आसियान-भारत सम्मेलन, 14वें आसियान एशिया सम्मेलन और तीसरे क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (आरसीईपी) सम्मेलन समेत संबंधित कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। बैंकॉक में आरसीईपी से जुड़े लंबित मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत चल रही है।

आसियान और भारत से क्या है इसका संबंध
द एसोसिएशन ऑफ साउथ-ईस्ट एशियन नेशन्स (आसियान) की स्थापना साल 1967 में 8 अगस्त को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में हुई थी। इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपीन्स, सिंगापुर और थाईलैंड ने राजनीतिक-आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए इस संगठन की स्थापना की थी। इसका उद्देश्य क्षेत्रीय शांति और स्थिरता को बढ़ावा देना भी था। संगठन का मुख्यालय इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में है।