सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi ) ने हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर जनसभा में कहा कि तेलंगाना सरकार निराशा की गर्त में डूबी है। सरकार द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं पर जुर्म ढाया जा रहा है।
हैदराबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के रामागुंडम में उर्वरक संयंत्र राष्ट्र को समर्पित किया। इस संयंत्र से हर साल 12.7 लाख मीट्रिक टन नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन होगा। इसके साथ ही पीएम ने भद्राचलम रोड-सत्तुपल्ली रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित किया। इसे 1000 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है।
हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं यहां आप लोगों को बधाई देने आया हूं। मैं तेलंगाना के कार्यकर्ताओं से बहुत प्रभावित हूं। कदम-कदम पर आपलोग मां भारती के लिए समर्पण भाव से डटे हो और जुर्म के खिलाफ लड़ रहे हो। निराशा की गर्त में डूबी हुई यहां की सरकार जिस प्रकार आप पर जुर्म कर रही है आप बिना डरे, बिना झुके, मां भारती की सेवा में लगे हैं। आपको बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
तेलंगाना के नाम पर जो लोग फले-फूले उन्होंने किया विश्वासघात
पीएम ने कहा कि मुझे अफसोस है कि तेलंगाना के नाम पर जो लोग फले-फूले, आगे बढ़े, सत्ता पाई, वो खुद तो आगे बढ़ गए, लेकिन तेलंगाना को पीछे धकेल दिया। तेलंगाना का जो सामर्थ्य है उसके साथ यहां की सरकार और यहां के नेता लगातार नाइंसाफी करते रहते हैं। जिस दल पर तेलंगाना के लोगों ने सबसे ज्यादा भरोसा किया उसी दल ने तेलंगाना के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात किया है। जब अंधेरा बहुत बढ़ जाता है उसी परिस्थिति में कमल का खिलना शुरू हो जाता है। आज तेलंगाना में भी ऐसे ही कमल खिलता नजर आ रहा है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं की वजह से अब तेलंगाना में अंधेरा छंटने की शुरुआत हो गई है।
तेलंगाना में हर तरफ खिलेगा कमल
पीएम ने कहा कि बीते कुछ समय से जो भी उपचुनाव हुए हैं सभी का एक ही संदेश है, तेलंगाना में सूर्योदय दूर नहीं है। तेलंगाना का अंधेरा दूर होगा, हर तरफ कमल खिलेगा। बीजेपी का तेलंगाना के साथ बहुत पुराना और गहरा नाता रहा है। 1984 में जब हमारी पार्टी को लोकसभा में सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली थी तब उनमें से एक इसी राज्य की एक सीट थी। तेलंगाना के लोगों ने सबसे मुश्किल समय में भी हमारा साथ नहीं छोड़ा था। उस समय यहां के कार्यकर्ताओं ने जो तप किया उसी के चलते आज बीजेपी लोकसभा में 300 से अधिक सीटों की पार्टी है। आज तेलंगाना की जनता बीजेपी को राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनाने का मन बना चुकी है।
अंधविश्वास को संरक्षण दे रही तेलंगाना सरकार
मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत अपनी विरासत को संजोते हुए और आधुनिकता को अपनाते हुए तेज गति से आगे बढ़ रहा है। यह शहर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का किला है। जब मैं यह देखता हूं कि इस आधुनिक शहर में अंधविश्वास को बढ़ावा दिया जा रहा तो बहुत दुख होता है। ऐसा लग रहा है कि तेलंगाना की सरकार ने अंधविश्वास को आश्रय दिया हुआ है। तेलंगाना में अंधविश्वास के नाम पर क्या-क्या हो रहा है यह पूरे देश के लोगों को जानना चाहिए। कहां रहना है, किस दफ्तर में जाना है, किसे मंत्रीमंडल में रखना है, मंत्रीमंडल कब बनाना है, किसे मंत्री पद से निकालना है, ये सारी बातें अंधविश्वास द्वारा तय की जाती हैं। तेलंगाना का विकास करना है, इसे पिछड़ेपन से निकालना है तो हमें सबसे पहले यहां से हर तरह के अंधविश्वास को दूर करना होगा। तेलंगाना में सुशासन और तेज विकास की आकांक्षा प्रवल है। तेलंगाना के लोग एक परिवार के बदले राज्य के हर परिवार के लिए काम करने वाली सरकार चाहते हैं। भाजपा की सरकार चाहते हैं।
गरीबों को लूटने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा
नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार और परिवारवाद विकास, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय के सबसे बड़े दुश्मन हैं। तेलंगाना के लोगों में भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ गुस्सा है। मैं आज तेलंगाना की जनता को आश्वस्त करता हूं कि गरीब को लूटने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। कुछ लोग कार्रवाई से बचने के लिए एकजुट होने का प्रयास कर रहे हैं। भ्रष्टाचारियों का गठजोर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। तेलंगाना की जनता और देश की जनता इसे देख और समझ रही है। भ्रष्टाचार और परिवारवाद गरीब का सबसे बड़ा दुश्मन होता है। यह विकास का सबसे बड़ा दुश्मन होता है।