सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से देश को 5 नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात दी है। इसके बाद वे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे जहां बीजेपी के बूथ कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया।
PM Modi MP Visit. पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 5 नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरूआत की है। यह ट्रेनें मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, गोवा और महाराष्ट्र, कर्नाटक राज्यों में चलाई जाएंगी। पीएम मोदी ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद वे सीधे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचे और 3 हजार से ज्यादा बीजेपी बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद किया।
मेरा बूथ-सबसे मजबूत कार्यक्रम में पीएम मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साथियों आप लोग साल भर तक बूथों पर लगे रहते हैं। मैं जब अमेरिका और मिस्र में था, तब भी आपके प्रयास की जानकारी मिलती रहती थी। वहां से आने के बाद आप सभी से मिलना मेरे लिए सुखद है, ज्यादा आनंददायक है। पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप सभी कार्यकर्ता हैं। पीएम ने कहा कि मैं 10 लाख बूथ कार्यकर्ताओं से देश भर से वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ा हूं। किसी भी पार्टी ने आज तक इतना बड़ा कार्यक्रम नहीं किया होगा। पीएम ने कहा कि सीएम से लेकर जिला कार्यसमिति की मीटिंग होना आम बात है लेकिन सिर्फ बूथ कार्यकर्ताओं का सम्मेलन इतिहास में पहली बार हो रहा है।
मेरा बूथ-सबसे मजबूत कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पीएम मोदी का मध्यप्रदेश की जनता की ओर से हार्दिक अभिनंदन। हमें गर्व है कि आदरणीय मोदी जी हमारे नेता हैं, उनके नेतृत्व में वैभवशाली, गौरवशाली और शक्तिशाली राष्ट्र का नव-निर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में भारत ने जनकल्याण और विकास का नया अध्याय लिखा है। कहा कि मोदी नाम, आज एक मंत्र बन गया है। प्रधानमंत्री जी भारत के योग, विज्ञान और पर्यावरण के संदेश को दुनिया में पहुंचाया है। चौहान ने कहा कि नरेंद्र मोदी हमारे मार्गदर्शक हैं। विदेश यात्रा के बाद वे लगातार राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर हैं। आज भोपाल में देश के बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करने के लिए प्रधानमंत्री जी हमारे बीच पधारे हैं, ये हम सभी का सौभाग्य है।
मेरा बूथ-सबसे मजबूत कार्यक्रम में वीडी शर्मी
भोपाल में आयोजित मेरा बूथ-सबसे मजबूत कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, भारत के अद्वितीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की पाव धरती पर हमारे बीच मौजूद हैं। कहा कि मैं कार्यक्रम में उपस्थित देशभर के कार्यकर्ताओं का भी स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के लिए मध्यप्रदेश की धरती का चयन करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं। मुझे बताने में गर्व है कि मप्र में 64 हजार 100 बूथों पर 39 लाख से अधिक कार्यकर्ता डिजिटलीकरण से जुड़े हैं। हम पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष के मंशानुसार संगठन को मजबूत बनाने के कार्य में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें