नारी शक्ति पुरस्कार विजेता कैप्टन राधिका मेनन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया कि चीन और पाकिस्तान के लोग उनके बारे में क्या बोलते हैं। उनकी बात सुनकर पीएम हंसने लगे।

नई दिल्ली. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस(International Womens Day) पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद(President Ram Nath Kovind) वर्ष 2020 और 2021 के लिये 29 हस्तियों को प्रतिष्ठित नारी शक्ति पुरस्कारों से सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम 8 मार्च को राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा। 

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने महिला दिवस की पूर्व संध्या पर पुरस्कार प्राप्त हस्तियों के प्रयासों को मान देने के लिये उनके साथ बातचीत की। इस दौरान मर्चेंट नेवी में कैप्टन राधिका मेनन ने प्रधानमंत्री को अनोखी बात बताई। उनकी बात सुनकर नरेंद्र मोदी खुद को हंसने से नहीं रोक सके।

पाकिस्तानी कहते हैं तुम्हारे पास बहुत मजबूत नेता हैं
राधिका मेनन ने कहा कि मैं भारत की पहली मर्चेंट नेवी कैप्टन हूं। मैं 2016 में अत्यंत वीरता के लिए आईएमओ (International Maritime Organisation) अवार्ड जीतने वाली पहली महिला हूं। आपके सत्ता में आने के बाद मेरिटाइम फिल्ड में काफी प्रगति हुई है। इस क्षेत्र में महिलाओं को काफी प्रोत्साहन मिला है। मैं आपसे अपना एक अनुभव शेयर करना चाहती हूं।

Scroll to load tweet…

राधिका ने कहा कि मैं जहाज लेकर पूरी दुनिया में घूमती हूं। जब भी मैं चीन, पाकिस्तान या किसी ऐसे देश में जाती हूं जिससे हमारे अच्छे संबंध नहीं हैं। वहां के लोग हमेशा कहते हैं कि तुम्हारे पास बहुत मजबूत नेता हैं। राधिका की यह बात सुनकर प्रधानमंत्री हंसने लगे। इस दौरान हॉल में बैठी अन्य महिलाओं ने ताली बजाई। इसके बाद राधिका ने कहा कि मैं इस बात से काफी खुशी महसूस करती हूं। मुझे आप पर बहुत अधिक गर्व है।

गौरतलब है कि नारी शक्ति पुरस्कार विजेता महिलाओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात की पहल की महिलाओं ने सराहना की। महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनकी बातों को बड़े ही ध्यान से सुना। वह महिलाओं के हित के लिए काफी काम कर रहे हैं। सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं चला रही है, जिसका फायदा भी दिख रहा है।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें- Women's Day 2022: 29 हस्तियों को 'नारी शक्ति पुरस्कार' से सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति, मोदी ने की मुलाकात

बता दें कि ‘नारी शक्ति पुरस्कार’ व्यक्तियों और संस्थानों द्वारा किये जाने वाले उत्कृष्ट योगदानों को मान्यतास्वरूप महिला और बाल विकास मंत्रालय की पहल के तहत प्रदान किए जाते हैं। ये पुरस्कार उन महिलाओं को दिये जाते हैं, जिन्होंने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में महती कार्य किया हो। 

यह भी पढ़ें- जेलेंस्की के बाद मोदी ने की पुतिन से बातचीत, भारतीयों की यूक्रेन से सुरक्षित निकासी का रूस ने किया प्रॉमिस