सार
पीएम मोदी ने बेलगावी से ही पीएम किसान निधि की 13वीं किश्त को रिलीज किया। पीएम किसान सम्मान के तहत देश के 8 करोड़ किसानों के खाते में लगभग 16 हजार करोड़ रुपये जारी किया गया।
PM Narendra Modi visit to Belagavi: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कर्नाटक के शिवमोग्गा और बेलगावी जिलों का दौरा किया। शिवमोग्गा में एयरपोर्ट के साथ साथ हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात दी। शिवमोग्गा के बाद प्रधानमंत्री बेलगावी पहुंचे। यहां उन्होंने मेगा रोड शो किया। पीएम मोदी ने बेलगावी से ही पीएम किसान निधि की 13वीं किश्त को रिलीज किया। पीएम किसान सम्मान के तहत देश के 8 करोड़ किसानों के खाते में लगभग 16 हजार करोड़ रुपये जारी किया गया।
कर्नाटक में खड़गे को लेकर गांधी परिवार को कोसा
बेलगावी में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैं लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि कांग्रेस किस तरह से कर्नाटक से नफरत करती है। राज्य के नेताओं का अपमान करना उसकी पुरानी संस्कृति का हिस्सा है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस में एक विशेष परिवार के आगे कर्नाटक के एक नेता का अपमान किया गया है। इसी धरती की संतान जिनका 50 साल संसदीय कार्यकाल रहा है। ऐसे खड़गे का मैं बहुत सम्मान करूंगा। उन्होंने जनता की सेवा में सब कुछ करने का प्रयास किया था। मैं देखकर बहुत दुखी हुआ, जब कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में खड़गे का अपमान हुआ। सब धूप में खड़े थे लेकिन छाता खड़गे जी को नहीं किसी और को लगाया गया था। खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष हैं लेकिन कांग्रेस में उनके साथ जैसा बर्ताव होता है उसे देखकर पूरी दुनिया समझ रही है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है। परिवारवाद के इसी शिकंजे में देश की कई पार्टियां जकड़ी हुई हैं। मोदी ने कहा ‘खड़गे सिर्फ नाम के कांग्रेस अध्यक्ष हैं, सबको पता है कि रिमोट कंट्रोल किसके हाथ में है।’
बेलगावी में प्रोजेक्ट्स इन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन-शिलान्यास
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) के तहत 13वीं किस्त की लगभग 16,000 करोड़ रुपये की राशि आठ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को सीधे ट्रांसफर।
रीडेवलप बेलगावी रेलवे स्टेशन भवन राष्ट्र को समर्पित। यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से लगभग 190 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इस रेलवे स्टेशन का रीडेवलप किया गया है। लोंडा-बेलगावी-घाटप्रभा ब्लॉक के बीच रेलवे लाइन डबल लाइन प्रोजेक्ट। लगभग 930 करोड़ रुपये की लागत से विकसित की गई यह परियोजना व्यस्तम मुंबई-पुणे-हुबली-बेंगलुरु रेलमार्ग पर लाइन क्षमता को बढ़ाएगी।
जल जीवन मिशन के तहत बहु-ग्राम योजना की छह परियोजनाओं का शिलान्यास। इनकी लागत करीब 1585 करोड़ रुपए है। इससे 315 से अधिक गांवों की लगभग 8.8 लाख आबादी लाभान्वित होगी।
यह भी पढ़ें:
मेघालय में एनपीपी बहुमत के करीब लेकिन सरकार बनाने के लिए करना पड़ेगा गठबंधन