सार
पीएम मोदी ने शनिवार सुबह महाबलीपुरम के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया। वे सुबह के वक्त नंगे पैर टहलते हुए समुद्र के किनारे दिखे। खास बात यह रही है कि जब उन्होंने वहां पर गंदगी देखी तो खुद को रोक नहीं पाए और खुद ही कचरा बीनने लगे।
महाबलीपुरम. पीएम मोदी ने शनिवार सुबह महाबलीपुरम के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया। वे सुबह के वक्त नंगे पैर टहलते हुए समुद्र के किनारे दिखे। खास बात यह रही है कि जब उन्होंने वहां पर गंदगी देखी तो खुद को रोक नहीं पाए और खुद ही कचरा बीनने लगे। उन्होंने सफाई के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। पीएम मोदी ने कहा कि स्वच्छता से ही हमलोग स्वच्छ और फिट रहेंगे।
वीडियो हुआ वायरल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समुद्री तट पर सफाई करने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं पीएम किस तरह से महाबलीपुरम के बीच पर प्लास्टिक की बोटल और कचरा उठाते नजर आ रहें हैं। प्रधानमंत्री सुबह सैर पर निकले थे इस दौरान उन्होंने करीब 30 मिनट तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके बाद कचरे को होटल के एक कर्मचारी को सौंप दिया।
"