सार
कल PM मोदी ने करखियांव के UPSIDA एग्रो पार्क में बनी बनासकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड की दूध प्रसंस्करण इकाई बनास काशी संकुल का उद्घाटन किया था।
PM मोदी का वाराणसी दौरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (23 फरवरी) को वाराणसी दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने करखियांव के UPSIDA एग्रो पार्क में बनी बनासकांठा जिला सहकारी दुग्ध उत्पादक संघ लिमिटेड की दूध प्रसंस्करण इकाई बनास काशी संकुल का उद्घाटन किया। इसका मकसद था- गाय पालने वाले किसानों को सशक्त बनाना। पीएम ने महिलाओं से भी मुलाकात की। महिलाओं ने पीएम को बताया कि गिर गाय मिलने के बाद किस तरह उनकी जिंदगी एकदम से बदल गई। उनके इनकम में ग्रोथ आई है। वो आत्मनिर्भर हुई हैं। मोदी ने महिलाओं से बातचीत का यह वीडियो एक्स अकाउंट पर शेयर किया है।
एक महिला ने कहा- पहले हमारी घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी, लेकिन जब से आपने हमें गीर गाय दिलाई है। हम दूध बेचकर अच्छे पैसे कमा रहे हैं। हमारी स्थिति पहले के मुकाबले काफी बेहतर हुई है। PM मोदी ने मजाकिया लहजे में एक महिला से कहा- आपकी अच्छी कमाई हो रही है, इससे घर में आपकी दादागीरी तो नहीं बढ़ गई है। इस पर वहां मौजूद सारे लोग हंसने लगे।
वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर शेयर किया है। पोस्ट करते हुए पीएम ने लिखा- बाबा विश्वनाथ की नगरी में माताओं और बहनों से यह जानकर बेहद संतोष हुआ कि गिर गाय मिलने से उनके जीवन में काफी बदलाव आया है।
वाराणसी में महिलाओं ने शुरू किया स्टार्टअप
पीएम मोदी ने एक महिला से मजाक के तौर पर कहा- मैं हमेशा से कहता हूं कि दूध का पैसा महिलाओं के बैंक अकाउंट में ही जाना चाहिए। इसका मतलब आप लोग ये न सोचें की मोदी घर में झगड़ा लगवा देगा। एक महिला ने कहा- मैं दूध बेचने के अलावा गोबर भी बेचती हूं और काफी पैसे कमाती हूं। इस पर उन्होंने कहा- आपने तो एक स्टार्टअप शुरू कर लिया।