सार

पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के खाड़ी देशों के दौरे पर हैं। 43 साल बाद कोई भारतीय प्रधानमंत्री कुवैत पहुंचे हैं। रक्षा, व्यापार समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिन की खाड़ी देशों की यात्रा शुरू हो गई है। पीएम कुवैत पहुंच गए हैं। यहां 43 साल बाद कोई भारतीय पीएम गए हैं। नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान भारत और कुवैत के बीच रक्षा और व्यापार समेत कई क्षेत्रों में आपसी संबंधों को आगे बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा।

 

 

नरेंद्र मोदी कुवैत के टॉप लीडरशिप के साथ बातचीत करेंगे। वह इंडियन लेबर कैम्प का दौरा करेंगे। पीएम भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और गल्फ कप फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।

 

 

भारत-कुवैत द्विपक्षीय संबंधों में नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद

नरेंद्र मोदी की यात्रा से पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि कुवैत के साथ द्विपक्षीय निवेश संधि और रक्षा सहयोग समझौते पर चर्चा चल रही है। विदेश मंत्रालय में सचिव (प्रवासी भारतीय मामले) अरुण कुमार चटर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान कुछ द्विपक्षीय दस्तावेजों पर साइन होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक यात्रा के दौरान भारत-कुवैत द्विपक्षीय संबंधों में नया अध्याय शुरू होने की उम्मीद है।"

अरुण कुमार ने कहा, "यह न केवल मौजूदा क्षेत्रों में साझेदारी को मजबूत करेगा, बल्कि भविष्य में सहयोग के लिए नए रास्ते भी खोलेगा।" उन्होंने कहा कि इस यात्रा से भारत और GCC (Gulf Cooperation Council) के संबंधों को बढ़ावा मिलेगा।

GCC के साथ 184.46 बिलियन अमेरिकी डॉलर का है भारत का व्यापार

GCC प्रभावशाली समूह है। UAE (United Arab Emirates), बहरीन, सऊदी अरब, ओमान, कतर और कुवैत इसके सदस्य हैं। वित्तीय वर्ष 2022-23 में GCC देशों के साथ भारत का कुल व्यापार 184.46 बिलियन अमेरिकी डॉलर (1566932 करोड़ रुपए) रहा। इस समय कुवैत GCC का अध्यक्ष है।

अरुण कुमार ने बताया कि भारत और GCC के बीच मुक्त व्यापार समझौता करने पर बात चल रही है। उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि दोनों पक्ष इसे पूरा करने में सफल होंगे।"

नरेंद्र मोदी कुवैती अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर कुवैत की यात्रा पर जा रहे हैं। अमीर से मुलाकात के अलावा प्रधानमंत्री मोदी कुवैती क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री से भी बातचीत करेंगे। नरेंद्र मोदी से पहले 1981 में इंदिरा गांधी पीएम रहते हुए कुवैत गईं थीं।

यह भी पढ़ें- संसद में कनाडा-अमेरिकी आरोपों पर केंद्रीय मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने दी जानकारी