सार

पैगंबर मुहम्मद पर विवादित बयान का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। टीवी डिबेट के दौरान विवादित बयान देने वाली बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा की जीभ काटने पर इनाम की घोषणा वाला एक वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है।

नूंह। पैगंबर मुहम्मद पर बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी पर उठा विवाद शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन उस विवादित बयान को लेकर नए विवाद व साजिश सामनें आ रहे। मेवात में एक व्यक्ति ने नुपुर शर्मा की जीभ काटने के लिए दो करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है। इनाम की घोषणा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही बवाल मच गया। हालांकि, पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। मेवात पुलिस वीडियो क्लिप की जांच के साथ ही आरोपियों के बारे में भी पता लगा रही है।

क्या कहा पुलिस ने? 

मेवात की पुलिस उस वीडियो क्लिप की जांच कर रही है, जिसमें एक व्यक्ति ने पैगंबर मोहम्मद पर अपनी टिप्पणी के लिए निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा की जीभ काटने के लिए 2 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया है। नूंह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने कहा कि मामला अभी हमारे पास पहुंचा है। हम आरोपियों की पहचान करने के लिए जांच कर रहे हैं। हम लोगों से इस तरह के वीडियो और सांप्रदायिक सामग्री न फैलाने की अपील करते हैं।

क्या कहा गया है वीडियो क्लिप में?

वायरल वीडियो में एक शख्स एक यूट्यूबर से शर्मा की जीभ काटने और पूरे मेवात की तरफ से इनाम पाने के लिए कह रहा है। वीडियो में वह शख्स कहता दिख रहा है कि उसकी जुबान लाओ और 2 करोड़ रुपये ले लो। करो और अभी पैसे ले लो।

क्या है नुपुर शर्मा का विवादित बयान?

बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादित बयान दिया था। इस विवादास्पद बयान के बाद पूरे देश में बवाल मच गया। देश ही नहीं 16 से अधिक देशों ने भी नुपुर शर्मा के बयान को लेकर निंदा किया। आलम यह कि भारत सरकार और विदेशों में भारतीय दूतावासों को इस मामले में बयान जारी कर सफाई देनी पड़ी। वैश्विक आलोचना को देखते हुए बीजेपी ने बिना देर किए नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया और दिल्ली बीजेपी के सोशल मीडिया प्रभारी नवीन जिंदल को निष्कासित कर दिया। यही नहीं, देश के कई राज्यों में इस विवाद के बाद हिंसा फैल गई।

यह भी पढ़ें:

इलैया राजा, पीटी उषा के अलावा किस क्षेत्र से किसको राज्यसभा के लिए किया गया नामित, देखिए पूरी लिस्ट

महुआ मोइत्रा TMC को बोलेंगी bye? काली पर बयान से क्यों खफा हैं ममता बनर्जी, Trinmool को क्यों किया Unfollow

कांग्रेस के एक और राज्य में घमासान खुलकर आया सामने, जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष का इस्तीफा, बताया क्यों दिया इस्तीफा

J & K में प्रोजेक्ट को पास करने को 300 करोड़ का मिला था ऑफर, सत्यपाल मलिक के खुलासे पर CBI का 16 जगहों पर रेड

महाराष्ट्र को 2019 की बाढ़ में बचाने वाले इस IAS अधिकारी ने दिया इस्तीफा, फेसबुक पर लिखा भावुक पोस्ट